Home > ये है पिता बनने की सही उम्र, पुरुषों के लिए जानना जरूरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ये है पिता बनने की सही उम्र, पुरुषों के लिए जानना जरूरी

आपने अक्सर सुना होगा कि महिलाओं की बच्चे पैदा करने की एक उम्र होती है, उसके बाद उन्हें समस्याएं आने लगती हैं. लेकिन ऐसा नहीं कि पुरुष कभी-भी बच्चे पैदा कर सकते हैं, उनकी भी एक सही उम्र होती है.

Written by:Stuti
Published: June 23, 2022 10:06:14 New Delhi, Delhi, India

आपने अक्सर सुना होगा कि महिलाओं की बच्चे पैदा करने की एक उम्र होती है, उसके बाद उन्हें समस्याएं आने लगती हैं. लेकिन ऐसा नहीं कि पुरुष कभी-भी बच्चे पैदा कर सकते हैं, उनकी भी एक सही उम्र होती है. इसकी वजह ये है कि उम्र बढ़ने के साथ ही पुरुषों में स्पर्म काउंट और इसकी क्वॉलिटी गिरने लगती है. इसलिए सबसे जरूरी है कि पुरुष बच्चे पैदा करने का सही समय जरूर जान लें.

यह भी पढ़ें: रोज खाते हैं सफेद चावल तो हो जाएं सावधान! वरना हो सकती हैं ये बीमारियां

पिता बनने की सही उम्र

विशेषज्ञों के मुताबिक, पुरुषों के लिए 20 से लेकर 30 साल तक की उम्र पिता बनने के लिए सही है. हालांकि 50 या उससे ज्यादा की उम्र होने पर भी पुरुष बच्चे पैदा कर सकते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, एक व्यक्ति ने 92 साल की उम्र में बच्चे को जन्म दिया था. शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्चा पैदा करने में पुरुष की उम्र जरूरी है. 40 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर पुरुषों में पिता बनने की संभावनाएं कम होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: अगर किडनी को रखना चाहते हैं हेल्दी, तो आज से शुरू करें इन मसालों का सेवन

इस उम्र के बाद स्पर्म काउंट होता है कम

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीमन के कुछ मानदंड तय किए हैं जिनसे हेल्दी स्पर्म निर्धारित किया जाता है. इसमें स्पर्म काउंट, शेप, और मूवमेंट शामिल हैं. इसके स्पर्म काउंट, शेप, और मूवमेंट शामिल हैं. इसके अनुसार 35 साल की उम्र के आसपास पहुंचते ही पुरुषों में यह स्पर्म पैरामीटर खराब होने लगता है. 

यह भी पढ़ें: अगर आपको है रात का बचा हुआ खाने की आदत, तो इन चीजों को भूलकर बासी ना खाएं

इस उम्र में पिता बनना है खतरनाक

जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिटी हेल्थ में प्रकाशित एक रिसर्च में पाया गया कि 25 साल की उम्र से पहले पिता बनने से पुरुषों को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर पुरुष कम उम्र में मानसिक और आर्थिक तौर पर पिता बनने के लिए तैयार नहीं होते हैं और आगे चलकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: खबरों में दी गई टिप्स एक सामान्य जानकारी है. आप इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved