Home > शहद और सोंठ मिलाकर खाने से दूर होती है यह समस्याएं, जानें इस मिश्रण की खासियत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

शहद और सोंठ मिलाकर खाने से दूर होती है यह समस्याएं, जानें इस मिश्रण की खासियत

  • इस मिश्रण के सेवन से कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
  • इस मिश्रण के सेवन से सर्दी–खांसी और जुकाम में राहत मिलता है.
  • यह मिश्रण कमजोरी को दूर करने में सहायता करता है.

Written by:Akancha
Published: December 28, 2021 04:36:29 New Delhi, Delhi, India

सर्दी का मौसम में खुद को स्वस्थ रखने के लिए आप शहद और सोंठ के मिश्रण का सेवन कर सकते हैं. शहद और सोंठ का सेवन शरीर को तमाम समस्याओं से बचाने में कारगर होता है. इस मिश्रण के इस्तेमाल से सर्दी–खांसी और जुकाम में फायदा मिलता है. साथ ही अन्य कई गंभीर बीमारियों से भी बचाव करता है. आज हम आपको शहद और सोंठ के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं चलिए जानते हैं सोंठ और शहद के क्या फायदे हैं?

यह भी पढ़ें :बाल झड़ने से हैं परेशान, आज ही शामिल करें अपनी डाइट में ये 3 फूड्स

सोंठ और शहद के फायदे

सोंठ दरअसल अदरक का ही एक रूप है अदरक को सुखाकर पीसकर सोंठ तैयार किया जाता है. सर्दियों में सोंठ का इस्तेमाल अधिकतर लोगों द्वारा किया जाता है. सोंठ की तासीर गर्म होने के कारण शहद में मिलाकर इसको खाने से शरीर में गर्माहट मिलती है. और सर्दी–खांसी जैसी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है. सर्दी में शहद और सोंठ के सेवन से आपके शरीर में कमजोरी दूर होती है और आपको इंस्टेंट एनर्जी देता है.

1. फेफड़ों की समस्या में फायदेमंद

शहद और सोंठ खाने से फेफड़े से जुड़ी समस्या में फायदा होता है. धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए सोंठ और शहद का कॉन्बिनेशन बहुत उपयोगी है. इसके सेवन से आपका रेस्पिरेट्री सिस्टम ठीक होता है और फेफड़े मजबूत होते हैं. सांस से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए शहद और सोंठ का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रखना है खुद को बीमारियों से दूर, तो आज ही डायट में शामिल करें मुनक्का

2. कमजोरी रखे दूर

शहद और सोंठ का एक साथ सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है. इसका सेवन महिला और पुरुष दोनों ही किसी भी उम्र में कर सकते हैं. गर्भावस्था में होने वाली कमजोरी की समस्या में शहद और सोंठ का सेवन लाभकारी होता है. शहद और सोंठ का सेवन गर्भावस्था के बाद महिलाओं को जरूर करना चाहिए. इसके अलावा कैंसर के इलाज में होने वाली कीमोथेरेपी से शरीर में जो कमजोरी होती है. इस स्थिति में आप शहद और सोंठ का सेवन कर सकते हैं.

3. सर्दी–जुकाम और बुखार में फायदेमंद

शहद और सोंठ में मौजूद गुण सर्दी–जुकाम और खांसी की समस्याओं को कम करते हैं. इस मिश्रण से खांसी और जुकाम में फायदा मिलता है साथ ही लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए भी रोजाना शहद और सोंठ का सेवन करना लाभदायक होता है इसके लिए एक चम्मच शुद्ध शहद में थोड़ी सी मात्रा में सोंठ मिलाकर रोजाना सेवन करें. 2 से 3 दिन सेवन करने पर आपकी समस्या दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :क्या खाली पेट मूंगफली खाना नुकसान करता है? Peanuts से जुड़े ऐसे ही 6 सवालों के जवाब जानिए

4. हड्डियों की समस्या में फायदेमंद

अगर आपको हड्डी से जुड़ी समस्या है तो आप शहद और सोंठ का सेवन कर सकते हैं. बढ़ती उम्र के साथ लोगों की हड्डियां कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में शहद और सोंठ का सेवन करने से आप इस समस्या से बच सकते हैं. कई अध्ययन में यह बात की पुष्टि हुई है कि सोंठ के साथ शहद के सेवन से हड्डी से जुड़ी समस्या में फायदा मिलता है. साथ ही जोड़ों की सूजन, जोड़ों का दर्द में भी लाभदायक होता है.

5. गले की खराश में उपयोगी

गले की खराश की समस्या होने पर शहद और सोंठ एक साथ लेने पर गले की खराश की समस्या दूर होती है. इस समस्या में एक चम्मच शहद में आधा चम्मच सोंठ मिलाकर दिन में दो बार खाएं. इससे बीमारी कम होगी.

6. वजन कम करने में कारगर

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आप शहद और सोंठ का सेवन कर सकते हैं. रोजाना सुबह गर्म पानी में शहद के साथ सोंठ मिलाकर इसका सेवन करें. कुछ ही दिनों में आपको इसका फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें :मेथी और अजवाइन का पानी पीने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें सेवन का सही तरीका

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved