Home > Paneer Jalebi Recipe: त्योहार में घर पर बनाएं पनीर की स्वादिष्ट जलेबी, जानें क्या है रेसिपी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Paneer Jalebi Recipe: त्योहार में घर पर बनाएं पनीर की स्वादिष्ट जलेबी, जानें क्या है रेसिपी

  • त्योहार के समय घर पर ही पकवान बनाना सही होता है.
  • मैदे की जलेबी हर किसी ने खाई है अब पनीर की भी ट्राई करें.
  • पनीर से बनी टेस्टी जलेबी आपको जरूर पसंद आएगी.

Written by:Sneha
Published: October 22, 2021 01:43:02 New Delhi, Delhi, India

त्योहारों के मौसम में लोगों का मन मीठा खाने का करता है और घर-घर में तरह-तरह के पकवान भी बनते हैं. उसमें से जलेबी ऐसी चीज है जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है. चाशनी में डूबी गर्मा गरम जलेबी जब सामने आती है तो हर किसी का मन मचलने लगता है. त्योहार के सीजन में अगर आप भी जलेबी घर में बनाने की सोच रहे हैं तो इस बार पनीर की जलेबी ट्राई करें, इसकी रेसिपी भी आसान है और यह खाने में हेल्दी भी होगी. यहाम हम आपको बताएंगे कैसे बनेगी पनीर की जलेबी?

यह भी पढ़ें: वजन कम करने में मददगार होती है सत्तू की रोटी, जानें क्या है ये आसान रेसिपी

पनीर की जलेबी के लिए सामग्री

पनीर जलेबी बनाने के लिए आपको 1 लीटर फुल क्रीम दूध, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 500 मिली लीटर पानी, 300 ग्राम चीनी, 1 छोटी चम्मच इलायची पाउडर, 1 छोटी चम्मच केसर, 2 बड़े चम्मच मैदा, आधा चम्मच बेकिंग सोडा, 35 ग्राम मैदा का आटा, 250 ग्राम पनीर और तलने के लिए देसी घी या रिफायंड ऑयल जैसी चीजों को एकत्रित करनी होगी.

कैसे बनती है पनीर की जलेबी?

1. एक पैन में दूध गर्म करें और उसमें नींबू का रस डालकर लगातार चलाते रहें, जब तक कि दूध पूरी तरह से फट न जाए.

2. अब एक कटोरी फटे हुए दूध को लें और उसके ऊपर मलमल का कपड़ा रखकर दूध का मिश्रण डा दें.अब पानी और पनीर को अलग कर दें और अच्छे से उसे पानी से धुल लें.

3. कपड़े को 30 मिनट के लिए कहीं लटका दें, जिससे सारा पानी आसानी से निकल जाए.

4. एक पैन में चीनी, पानी, 1 चम्मच इलायची पाउडर डालकर घुलने तक चलाते रहें.

5. अब उसमें 1 चम्मच केसर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

यह भी पढ़ें: सिंघाड़े के आटे से चीला बनाने की रेसिपी, नवरात्र में व्रत रखने वाले ध्यान से पढ़ें

6. अब दूसरी आंच पर एक बाउल में 2 बड़े चम्मच मैदा, 3 ग्राम मक्के का आटा, आधा चम्मच बेकिंग सोडा में पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें.

7. अब उसमें तैयार पनीर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें.

8. अब इस मिश्रण को आप एक पिपिंग बैग में निकाल सकते हैं.

9. एक कड़ाही में तेल या घी गर्म करके उसमें पिपिंग बैग से जलेबी बनाते जाएं. जलेबी को धीरे-धीरे पलटते हुए सुनहरे और कुरकुरे होने तक तलें.

10. जलेबी तल जाने के बाद उसे तैयार की हुई चाशनी में 5 मिनट के लिए डुबो दें.

11. जलेबी को चाशनी से निकालकर पिस्ते से गार्निश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips:क्या आप जानते हैं भोजन करने के ये 5 नियम, तुरंत पढ़ें और इसे अपनाएं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved