Home > Kidney को रखना चाहते हैं सेहतमंद, तो इन चीजों का सेवन आज से ही कर दें बंद
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Kidney को रखना चाहते हैं सेहतमंद, तो इन चीजों का सेवन आज से ही कर दें बंद

  • किडनी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालती हैं
  • शराब का सेवन करने से हमारी किडनियां खराब हो सकती हैं
  • अत्यधिक प्रोटीन की मात्रा वाले फूड्स किडनी के लिए हानिकारक हैं

Written by:Ashis
Published: July 05, 2022 05:18:25 New Delhi, Delhi, India

शरीर में मौजूद हर अंग का अपना विशेष
महत्व है. हर अंग अपना काम बहुत ही ईमानदारी के साथ करता है तो ऐसे में हमारा भी फर्ज
बनता है कि हम उन अंगों का ख्याल रखें. ताकि वह अच्छे से अपना काम कर सकें. अक्सर
हम दिल, दिमाग, लीवर और फेफड़ों को स्वस्थ रखने की बात करते हैं लेकिन हम अक्सर
किडनी को हल्के में ले लेते हैं और उसे अपने हाल पर छोड़ देते हैं. लेकिन आपको बता
दें कि अगर आप अपने शरीर को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपको अपनी किडनी का भी पूरा
ध्यान रखना होगा. दरअसल किडनी का काम हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर
निकालना है. ऐसा न होने पर आप बहुत बीमार हो सकते हैं. दरअसल किडनी का स्वास्थ्य
आपके द्वारा खाए जाने वाले फूड्स पर निर्भर करता है. कई ऐसे फूड्स होते हैं जो
आपकी किडनी को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं तो ऐसे में आपको पता होना जरूरी है
कि वो कौन कौन से फूड्स हैं जिनका सेवन नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:Kidney Stone को दूर करता है ये 3 प्रकार के जूस, जानें जरूरी बातें

डेयरी उत्पाद (Dairy Product)

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको
डेयरी प्रोडक्ट्स को लेकर बहुत सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में
प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है जो कि हमारी किडनी के लिए बहुत ही घातक है.
वहीं आपको बता दें कि इनका प्रयोग करने से किडनी स्टोन की शिकायत हो जाती है.

यह भी पढ़ें:Health Tips: किडनी को सेहतमंद बनाने के लिए तुरंत फॉलो करें ये 7 आदतें

नमक (Salt)

नमक का इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए
बहुत ज्यादा नुकसानदायक है. वहीं अगर किडनी की बात की जाए तो शरीर में नमक की
मात्रा बढ़ने पर किडनी पर दबाव भी बढ़ जाता है. बहुत ज्यादा दबाव के कारण भी किडनी
में कई प्रकार की दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं. इसलिए नमक का सेवन बहुत कम करना
चाहिए. उसमें भी आप सेंधा नमक का सेवन करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें:किडनी खराब होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 संकेत, जानें यहां

लाल मीट (Red Meat)

मीट में काफी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता
है और यह एक हैवी डाइट हैं. जिसके कारण इसका सेवन करने के बाद हमारे ऑर्गन्स को
सामान्य से अधिक मेहनत करनी पड़ती है. प्रोटीन की बढ़ी मात्रा और हैवी डाइट का
सेवन हमारे ऑर्गन्स के लिए हानिकारक है. यह किडनी में कई तरह की दिक्कतें पैदा कर
सकता है.

यह भी पढ़ें:Kidney health: किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, आज ही बना लें इनसे दूरी

शराब (Alcohol)

शराब के सेवन के बारें में तो हर कोई
जानता है कि इसका सेवन हर प्रकार से हानिकारक ही है. लेकिन फिर भी लोग इसका सेवन
करते हैं. शराब का सेवन करने से किडनी को अपनी रोज की क्रिया करने में भी दिक्कत
आती है. इसका सीधा प्रभाव हमारी किडनी पर पड़ता है. इसीलिए कहा जाता है कि शराब का
सेवन करने से किडनी खराब हो जाती है. तो इससे हमेशा दूरी बना कर रखें.

नोट: यह जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved