Home > Health Tips: पढ़ाई में कॉन्संट्रेशन लेवल बढ़ाने के लिए कर रहे हैं दवाओं का सेवन, तो हो जाएं सावधान!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Health Tips: पढ़ाई में कॉन्संट्रेशन लेवल बढ़ाने के लिए कर रहे हैं दवाओं का सेवन, तो हो जाएं सावधान!

अत्यधिक दवा का सेवन शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है.(फोटो साभार:Freepik)

  • अत्यधिक दवाओं का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है

  • बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन नहीं करना चाहिए

  • कई बार इन दवाओं के दुष्परिणाम के चलते कंपन की समस्या होने लगती है.


Written by:Ashis
Published: March 13, 2023 10:15:38 New Delhi

वर्तमान समय में पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना हो या फिर नौकरी पानी हो, उसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में दिन रात पढ़ाई करनी पड़ती है. कई बार पढ़ाई का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि लोग देर तक जागकर पढ़ने के लिए कई तरह के उपाय आजमाने लगते हैं. ऐसे में अब कुछ लोग देर तक जागने व पढ़ाई करने के लिए कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल करने लगे हैं. बता दें कि ये दवाएं व्यक्ति के लिए फायदेमंद की जगह नुकसानदायक साबित होने लगती है. इनके सेवन के चलते शरीर में और भी कई तरह की दिक्कतें पैदा होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: क्या Heart Attack से बचाव के लिए Aspirin 300 mg लेना सही है? जानें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ बच्चों का कहना था कि हम जब भी पढ़ाई करने के लिए बैठते हैं, तो हमें नींद या सुस्ती जैसी दिक्कत सताने लगती है. ऐसे में उन्होंने नींद को दूर भगाने के लिए इस तरह की दवाओं का सेवन किया. कई बार छात्र पढ़ाई में कॉन्संट्रेशन लेवल बढ़ाने के लिए इन दवाओं का सेवन करना शुरु कर देते हैं. ऐसे में कुछ लोगों को तो दवा के पहली ही डोज में परेशानी का एहसास होने लगता है और कुछ लोगों को कुछ समय बाद कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार इन दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण पूरे शरीर या शरीर के अंगों में कंपनी की समस्या नजर आने लगती है.

यह भी पढ़ें: कम उम्र में नहीं होना चाहते Heart Attack का शिकार, तो तुरंत छोड़ें ये 5 आदतें

मनोचिकित्सकों की मानें, तो देर तक जागकर पढ़ाई करने के लिए या फिर कॉन्संट्रेशन लेवल बढ़ाने के लिए बच्चों को इन दवाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वरना कई बार इन दवाओं के भयंकर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं. कई बार ये शुरुआत में इनका अंदाजा नहीं लग पाता है, लेकिन कुछ वक्त बाद समस्याएं अचानक से बढ़ जाती है. इससे अच्छा है कि प्रॉपर एक टाइम टेबल तैयार कर के पढ़ाई करें, इससे आपकी पढ़ाई भी अच्छी तरीके से हो सकेगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved