Home > Eye Flu: आई फ्लू कैसे होता है? जान लें कारण, लक्षण और उपाय वरना सारा काम काज हो जाएगा ठप्प
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Eye Flu: आई फ्लू कैसे होता है? जान लें कारण, लक्षण और उपाय वरना सारा काम काज हो जाएगा ठप्प

आई फ्लू की समस्या होने पर आँखों को रगड़ना नहीं चाहिए.(फोटो साभार:Freepik)

आई फ्लू एक तरह का इंफेक्शन है आई फ्लू से आपकी आंखें प्रभावित होती हैं बरसात में आंखों का विशेष ख्याल रखना चाहिए

Written by:Ashis
Published: July 27, 2023 10:45:00 New Delhi

Eye Flu In Hindi: बारिश का मौसम आने के बाद अपनी आंखों को फिट रख पाना बहुत ज्यादा चैलेंजिंग हो जाता है. इसी में एक खतरनाक समस्या है आई फ्लू (Eye Flu). इन दिनों देश के अलग अलग शहरों में आई फ्लू (Eye Flu) के बहुत सारे मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह एक तरह का आंख का इंफेक्शन होता है, जिसके चलते आंखों में खुजली, आंसू आना, दर्द और आंखों का लाल होना जैसी कई अन्य समस्याएं शामिल हैं. इसके चलते पीड़ित व्यक्ति को बहुत ज्यादा ही दिक्कत महसूस होती है. तो चलिए जानते हैं आई फ्लू (Eye Flu) के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Conjunctivitis: क्या होता है कंजंक्टिवाइटिस? लक्षण और बचाव जानकर अपनों को करें Safe!

आई फ्लू क्या होता है? (Eye Flu Kya Hota Hai)

आई एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह एक एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है. कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है. श्वसन तंत्र या नाक-कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण वायरल कंजंक्टिवाइटिस की समस्या हो जाती है. आपको बता दें कि संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है. इसी को आई फ्लू बोलते हैं.

यह भी पढ़ें: Conjunctivitis Home Remedies: कंजक्टिवाइटिस की समस्या में अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, 4 दिनों में आंखें हो जाएंगी बिल्कुल Fit!

आई फ्लू कैसे होता है? (Eye Flu Kaise Hota Hai)

अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से इस आई फ्लू (Eye Flu) का शिकार हो जाते हैं. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से आसानी से आसपास के लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैलने का खतरा काफी अधिक होता है.

यह भी पढ़ें: World Asteroid Day 2023: क्या है वर्ल्ड ऐस्टरॉइड डे का इतिहास, जानें इस दिन का महत्व

आई फ्लू के लक्षण (Eye Flu Ke Lakshan)

आई फ्लू के चपेट में आने से आंखें लाल हो जाती है और आंखों में जलन होने लगती है.

पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है.

आंखों में चुभन और सूजन की समस्या होने लगती है.

आंखों में खुजली होती है और पानी आने लगता है.

यह भी पढ़ें: International Widows Day 2023 Theme: क्या है अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस 2023 की थीम, जानें इतिहास और महत्व

आई फ्लू से बचाव के उपाय (Eye Flu Se Bachav Ke Upay)

1- संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें और उसके द्वारा इस्तेमाल की हुई चीजें न छुएं.

2- हाथों को नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें.

3- आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोते रहें.

4- भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए.

5- आंखों को बार-बार न छुएं.

6- अगर संक्रमित आंख को छुए तो उससे पहले हाथ अच्छे से धुल लें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved