Home > डेंगू की बीमारी में पिए वीटग्रास जूस, तेजी से बढ़ता है प्लेटलेट्स काउंट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

डेंगू की बीमारी में पिए वीटग्रास जूस, तेजी से बढ़ता है प्लेटलेट्स काउंट

  • वीटग्रास जूस पीने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.
  • वीटग्रास जूस में मिनरल्स,फाइबर, प्रोटीन, विटामिन-सी आदि पाया जाता है.
  • वीटग्रास जूस पीने से ब्लड प्लेटलेट्स काउंट तेजी से बढ़ता है.

Written by:Muskan
Published: August 19, 2022 11:23:14 New Delhi, Delhi, India

बारिश के मौसम (Rainy Season) में बीमारियों और संक्रमण (Infection) का खतरा काफी बढ़ जाता है. त्वचा संबंधी समस्याओं से लेकर डेंगू जैसी बड़ी बीमारियों का होना ही मानसून में आम हो जाता है. डेंगू (Dengue) के मच्छर आमतौर पर तालाब, गड्डों और खाली गमलों जैसी चीजों में पानी भरने से पनपते हैं. डेंगू होने पर खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम होने लगती है और शरीर में कमजोरी आ जाती है.

यह भी पढ़ें: संभलकर करें इन सब्जियों का सेवन, वरना फायदे की जगह हो जाएगा भारी नुकसान

इस बारिश में अगर आप भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं तो आपको बता दें कि इसमें वीटग्रास जूस पीना बहुत फायदेमंद होता है. वीटग्रास जूस (Wheatgrass Juice) में विटामिन-सी, मिनरल्स विटामिन-ई,फाइबर, प्रोटीन, क्लोरोफिल, फ्लेवोनोइड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी को जरूर खानी चाहिए ये 4 चीजें, कंट्रोल में रहेगा Blood Sugar!

वीटग्रास जूस के फायदे

डेंगू में लाभकारी 

वीटग्रास जूस पीने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है. डेंगू की बीमारी में वीटग्रास जूस (Wheatgrass Juice) पीने से ब्लड प्लेटलेट्स (Blood Platelets) काउंट तेजी से बढ़ता है.

क्यों होता है डेंगू?

डेंगू बुखार मादा एडीज़ इजिप्टी मच्छर (Aedes Aegypti Mosquito) के काटने से फैलता है. इन मच्छरों के शरीर पर चीते (Leopard) जैसी धारियां पाई जाती हैं. ये मच्छर खासतौर पर दिन के वक्त इंसानों को काटते हैं. ज्यादातर लोग रात के समय ही मच्छरदानी आदि लगाकर रखते हैं लेकिन डेंगू से बचने के लिए रात के अलावा दिन की रोशनी में भी मच्छर भगाने के उपाय करना बेहतर रहता है.

यह भी पढ़ें: ये लोग भूलकर भी न करें अमरूद का सेवन, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

डेंगू के लक्षण (Symptoms of Dengue)

अचानक तेज बुखार आना

माथे में तेज दर्द

आंखों के पीछे दर्द होना

आंखों के हिलने से दर्द होना

बदन और जोडों में दर्द

जुबान में टेस्ट का पता न चलना

भूख की कमी

छाती पर खसरे जैसे दाने

चक्‍कर आना

जी मिचलाना उल्‍टी आना

ब्लड प्लेटलेट्स में कमी

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved