Home > Delhi Corona Update : पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 9197 मामले दर्ज, इतने मरीजों की हुई मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

Delhi Corona Update : पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 9197 मामले दर्ज, इतने मरीजों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज 9197 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं.

Written by:Kaushik
Published: January 23, 2022 03:37:06

राजधानी में दिल्ली(Delhi) कोरोना वायरस (corona virus) की तीसरी लहर का कहर जारी हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 9 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज 9197 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं. वहीं महामारी से 34 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.3 प्रतिशत हो गई है. 

यह भी पढ़ें: सरकार ने कहा- 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं, जानें नई COVID गाइडलाइंस

बता दें कि कल यानि शनिवार को राजधानी में 11486 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जबकि 45 मरीजों की मौत भी हुई थी. साथी ही राजधानी में संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत था जबकि एक्टिव केस 58593 थे.

बता दें कि देश में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,33,533 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन पहले से 4,171 कम हैं. इस दौरान 2,59,168 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और 525 लोगों की मौत हुई हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 21,87,207 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: Delhi में जारी रहेगा Weekend Curfew, लेकिन Private offices को लेकर आई बड़ी खबर

दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटाने और प्रतिबंधों में ढील देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. हालांकि, उन्होंने प्राइवेट ऑफिसेस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. बैजल ने कहा कि जब तक कोविड-19 के मामले कम नहीं हो जाते और स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली में प्रतिबंध लागू रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Vaccine की दोनों डोज लगवा चुके लोगों में दिखते हैं Omicron के ये लक्षण, जानें

दिल्ली में सस्ती हुई कोविड टेस्टिंग

इसी बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना वायरस को लेकर टेस्ट के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है. अब राजधानी के सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) पहले की तुलना में कम कीमत पर किया जाएगा.

गुरुवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है. पहले लोगों को कोरोना टेस्टिंग के 500 रुपये देने होते थे, अब उन्हें 300 रुपये ही देने होंगे. वहीं होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की 500 रुपये होगी. पहले इस टेस्ट के लिए के लोगों को 700 रुपये चुकाने पड़ते थे. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अब रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) की कीमत 100 रुपये निर्धारित की है.

यह भी पढ़ें: शरीर में दिखे ये लक्षण तो समझ जाइए Omicron से है संक्रमित, तुरंत करें ये काम

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved