Home > बच्चों को सर्दी-खांसी से छुटकारा दिलाएगा पान का पत्ता! तुरंत अपनाएं ये अद्भुत घरेलू नुस्खे
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

बच्चों को सर्दी-खांसी से छुटकारा दिलाएगा पान का पत्ता! तुरंत अपनाएं ये अद्भुत घरेलू नुस्खे

  • सर्दियों में बच्चों को सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी, जुकाम और कफ परेशान करता है.
  • बच्चों की सर्दी को भगाने के लिए पान के पत्ते बहुत फायदेमंद होते हैं.
  • बच्चों के लिए पान के पत्तों के घरेलू नुस्खे बहुत फायदेमंद होते हैं.

Written by:Vishal
Published: January 01, 2023 01:46:32 New Delhi, Delhi, India

Betel Leaves Home Remedies for Cold and Cough: सर्दियों में बच्चों में जुकाम-खांसी और कफ की समस्या आम है. बढ़ती ठंड में सर्दी लग जाने से बच्चे काफी परेशान हो जाते हैं. अगर आप अपने बच्चों को सर्दी-खांसी से दूर करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो पान के पत्ते (Betel Leaves Home Remedies for Cold and Cough) सर्दी, खांसी, जुकाम से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. पान के पत्ते का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. लोग पूजा में भी इसे इस्तेमाल में लेते हैं. चलिए आपको उन चमत्कारी घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप बच्चों की सर्दी की समस्या को दूर कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: वैसे तो अमरूद है बड़ा फायदेमंद, लेकिन इन लोगों के लिए साबित हो सकता है जहर!

बच्चों की सर्दी-खांसी दूर करने के लिए पान के पत्ते के घरेलू नुस्खे (Betel Leaves Home Remedies for Cold and Cough)

पहला नुस्खा

ये नुस्खा बहुत ही ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एक पान के पत्ते पर सरसों का तेल लगाना होगा और फिर इसे गर्म तवे पर रख दें. हल्का गर्म रहते हुए इसे अपने बच्चे की छाती पर लगाएं और 5 से 10 मिनट के लिए गर्म सिकाई करें. ये नुस्खा रात के समय काफी फायदेमंद होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय खांसी और जमाव सबसे ज्यादा होती है. ये नुस्खा बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: बलगम वाली खांसी का चुटकियों में होगा खात्मा! अपनाएं ये 5 जादुई घरेलू नुस्खे

दूसरा नुस्खा

इस नुस्खे में एक पान का पत्ता, कुछ तुलसी के पत्ते, अजवाइन के पत्ते, अडूसा के पत्ते, पुदीने के पत्ते लें और उन्हें धोने के बाद मोटे तौर पर फाड़ दें. इसके बाद उन्हें मूसल से कुचल दें. अब आप इन पत्तों के मिश्रण को एक महीन मलमल के कपड़े में दबाकर पत्तों का रस निकालें. इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा शहद और काला नमक मिलाकर अपने बच्चों को पिलाएं. ये नेचुरल नुस्खा है और इससे बच्चों को बहुत फायदा मिलेगा. इसे सीमित मात्रा में ही बच्चों को देना उचित रहेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved