Home > सर्दियों में Aluminum Foil का खूब होता है इस्तेमाल, जानें कैसे हो सकता है आपके लिए खतरनाक
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

सर्दियों में Aluminum Foil का खूब होता है इस्तेमाल, जानें कैसे हो सकता है आपके लिए खतरनाक

  • एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाने का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है.
  • एल्युमिनियम फॉयल पेपर में लिपटा खाना खाने से   अलजाइमर बीमारी हो सकती है.
  • इसके अलावा फॉयल के दुष्प्रभाव के चलते शरीर को काफी नुकसान होता है.

Written by:Ashis
Published: November 21, 2022 01:41:50 New Delhi, Delhi, India

Aluminum Foil Side Effects In Hindi: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग ऑफिस या स्कूल जाते समय अक्सर टिफिन पैक करने के लिए घरों में एल्युमिनियम फॉयल (Uses Of Aluminium Foil) का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही खाने पीने की चीजों को गर्म रखने के लिए भी एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार आप बाजार से कुछ भी खाने पीने की चीज खरीदकर लाते हैं, तो दुकानदार उसे एल्युमिनियम फॉयल में पैक कर के देता है. आपको बता दें कि एल्युमिनियम का इस्तेमाल (Benefits Of Aluminium Foil) खाने पीने की चीजों को ज्यादा समय तक गर्म और ताजा रखने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने में एल्युमिनियम फॉयल का अधिक इस्तेमाल (Aluminium Foil Bad Effects) आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक (Aluminium Foil Effects On Health) साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: पुरुषों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा क्यों होता है? जानिए वजह

किस तरह से हानिकारक है एल्युमिनियम फॉयल का प्रयोग?

अगर देखा जाए, तो एल्युमिनियम फॉयल के इस्तेमाल से खाना लंबे समय तक गर्म और फ्रेश बना रहता है. लेकिन गर्म खाने के तापमान के चलते अक्सर फॉयल फॉयर पेपर पिघलने लगता है, जिसका बुरा प्रभाव हमारे खाने पर पड़ता है और उसके बाद वही खाना हम जब खाते हैं, तो यह एल्युमिनियम हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें काफी हानि पहुंचाता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं एल्युमिनियम फॉयल से होने वाली हानियों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Arhar Dal: ज्यादा अरहर खाने से आपकी सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, जानिए कैसे

एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना खाने से होने वाले नुकसान

1- एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना खाने से आप डिमेंशिया नामक बीमारी का शिकार हो सकते हैं. 

2- खाना गर्म रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करने से अलजाइमर रोग हो सकता है. इस बीमारी में लोग चीजों को भूलने लगते हैं.

3- एल्युमिनियम फॉयल में पैक्ड खाना खाने से पुरुषों में इंफर्टिलिटी की समस्या बढ़ने लगती है.

4- एल्युमिनियम फॉयल से लिपटे भोजन का सेवन करने से किडनी में दिक्कत पैदा होने लगती हैं.

5- इस फॉयल में पैक खाना खाने से आप अस्थमा और लिवर से संबंधित बीमारियों का  का शिकार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Phlegm in Lungs: फेफड़ों में कफ जमने पर इन उपायों को अपनाएं, समस्या होगी दूर

खाना गर्म रखने के लिए विकल्प के तौर पर क्या करें?

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि खाने को गर्म और ताजा बनाए रखने के लिए आप क्या करें. तो आपको बता दें कि ऐसे केस में आप एल्युमिनियम फॉयल की जगह एयर टाइट कंटेनर का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका खाना गर्म और ताजा बना रहेगा. 

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved