Home > कौन हैं पवन कल्याण?
opoyicentral

कौन हैं पवन कल्याण?

  • पवन कल्याण का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी है और बड़े भाई चिरंजीवी हैं.
  • पवन राम चरण, वरुण तेज, साई धर्म तेज और अल्लू अर्जुन के अंकल भी लगते हैं.
  • पवन कल्याण ने साउथ सिनेमा को कई सफल फिल्में दी हैं.

Written by:Sneha
Published: September 02, 2022 04:45:18

Who is Pawan Kalyan: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने साउथ सिनेमा में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. पवन कल्याण की फैन फॉलोविंग ना सिर्फ साउथ इंडिया में है बल्कि पूरे भारत में उनके काम को पसंद किया जाता है. पवन कल्याण ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और कई फिल्मों ने रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं. यहां हम आपको पवन कल्याण से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला?

कौन हैं पवन कल्याण?

2 सितंबर, 1971 को आंध्र प्रदेश के बापटला में पवन कल्याण का जन्म हुआ था. पवन साउथ के सुपरस्टार्स चिरंजीवी और नागेंद्रु बाबू के छोटे भाई हैं. पवन ने कराटे में ब्लैक बेल्ट जीती है. पवन राम चरण, वरुण तेज, साई धर्म तेज और अल्लू अर्जुन के अंकल भी लगते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रजत सूद?

पवन कल्याण ने साल 1996 को फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद बैक टू बैक कई हिट फिल्में दीं. पवन कल्याण साउथ सिनेमा के एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग स्किल्स और एनर्जी के किस्से हॉलीवुड में भी हैं. पवन कल्याण का असली नाम (Real Name of Pawan Kalyan) कोनिडेला कल्याण बाबू है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहिद कपूर?

पवन कल्याण की मैरिज लाइफ

पवन कल्याण की रेणु देसाई के साथ दूसरी शादी थी और इनकी शादी के 3 साल बाद इनका तलाक हो गया. इनकी शादी से उन्हें बेटा अकीरा नंदन और बेटी आद्या कोनिडेला हुए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

अकीरा का जन्म पवन कल्याण और रेणु देसाई से पहले हुआ था, बाद में उन्होंने शादी की थी. हाल ही में पवन कल्याण का बेटा ग्रेजुएट हुआ और सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो काफी वायरल हुई. पवन कल्याण की एक बेटी और एक बेटा हैं, हालांकि पवन और उनकी वाइफ अलग-अलग रहते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved