Home > कौन हैं मुकेश खन्ना?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं मुकेश खन्ना?

  • 23 जुलाई 1958 को मुंबई में जन्म हुआ 
  • महाभारत के भीष्म पितामह से मिली पहचान 
  • शक्तिमान पहला भारतीय सुपरहीरो था

Written by:Gautam Kumar
Published: August 10, 2022 09:50:09 New Delhi, Delhi, India

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) एक भारतीय अभिनेता हैं
जो एमके फिल्म्स के संस्थापक और निर्देशक हैं. मुकेश खन्ना का जन्म 23,जुलाई 1958
को भारत के महाराष्ट्र राज्य में मुंबई में हुआ था. वह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता, फिल्म
अभिनेता, टेलीविजन निर्माता, टेलीविजन निर्देशक, आवाज कलाकार और चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी ऑफ
इंडिया के अध्यक्ष हैं. उन्हें बॉलीवुड, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में उनके काम के
लिए जाना जाता है. उन्होंने महाभारत, चंद्रकांता, विश्वामित्र और शक्तिमान आदि कई टेलीविजन
श्रृंखलाओं में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राजू श्रीवास्तव?

मुकेश खन्ना ने अपने अभिनय का
प्रशिक्षण वर्ष 1982 में पुणे के प्रसिद्ध भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में
लिया. उन्होंने 1984 में प्रसिद्ध हिंदी धारावाहिक कैप्टन बैरी से अभिनय की शुरुआत की. वह 1990 में शो के खत्म होने तक उसके साथ थे.
हालांकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म रूही 1981 में की थी लेकिन इससे उन्हें ज्यादा
लोकप्रियता नहीं मिली. वह महाभारत में सबसे मजबूत और सबसे प्रसिद्ध किरदार भीष्म
पितामह की भूमिका निभाने के बाद सुर्खियों में आए. उन्हें महाभारत से एक अलग पहचान
मिली.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आमिर खान?

इसके बाद, उन्होंने
अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से उन्होंने कई अन्य टेलीविजन
श्रृंखलाओं में मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं. चंद्रकांता नामक टेलीविजन शो में उनके
उच्च प्रदर्शन ने उन्हें टेलीविजन उद्योग के सबसे योग्य सितारों में से एक बना
दिया. 1997 में शक्तिमान का किरदार निभाने के बाद वह बच्चों के चहेते बन
गए. उनके करियर के इस चरण के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थी. शक्तिमान यकीनन उस
समय भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली श्रृंखला में से एक थी. साथ ही, शक्तिमान पहला भारतीय सुपरहीरो था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं करण मेहरा?

टेलीविजन के अलावा, मुकेश
खन्ना ने सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने ज्यादातर
फिल्मों में अभिनेता के पिता की भूमिका निभाई है. वह बहुत कम फिल्मों में मुख्य
भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने हेरा फेरी, बरसात, तहलका, राजा और सौदागर जैसी फिल्मों में काम किया
है. वह सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं और भीष्म इंटरनेशनल नाम से अपना खुद का
यूट्यूब चैनल चलाते हैं. वे 1988
से भाजपा की ओर से राजनीति से भी जुड़े हुए
हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved