आमिर खान (Amir Khan) एक सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं. उनका जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था. आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्‍म निर्माता थे. आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार और सुपरहिट फिल्में की हैं. आमिर खान को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2003 में पद्मश्री, 2010 में पद्म भूषण पुरस्‍कार से सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राजू श्रीवास्तव?

आमिर खान की शिक्षा 

आमिर खान ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के जे.बी.पेटिट स्कूल से की है. इसके बाद वह आठवीं कक्षा तक मुंबई के ही सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और नवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की. उन्होंने आगे की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की है. 

यह भी पढ़े: कौन हैं मुकेश खन्ना?

आमिर खान की फ़िल्में 

आमिर खान ने साल 1988 में आई फिल्म  ‘कयामत से कयामत तक’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से बुलाया जाता है. उनकी प्रमुख फिल्मों में अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्में आती हैं. 

यह भी पढ़े: कौन हैं करण मेहरा?

आमिर खान की शादी और तलाक 

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं.  बेटा जुनैद और बेटी का नाम इरा है. रीना दत्ता से तलाक होने के बाद उन्होंने  किरन राव से शादी की. इस शादी से 5 दिसंबर 2011 को उनके घर बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ. हालांकि आमिर की यह शादी भी नहीं चल पाई और 3 जुलाई 2021 को आमिर ने सोशल मिडिया के माध्यम से उनके और किरन राव के तलाक की घोषणा की.