Home > कौन हैं गुरमीत चौधरी? डिज्नी+ हॉटस्टार के शो ‘महाराणा’ में निभाएंगे प्रताप का किरदार
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

कौन हैं गुरमीत चौधरी? डिज्नी+ हॉटस्टार के शो ‘महाराणा’ में निभाएंगे प्रताप का किरदार

गुरमीत चौधरी मिस्टर जबलपुर का खिताब जीत चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram/guruchoudhary)

  • गुरमीत चौधरी मिस्टर जबलपुर का खिताब जीत चुके हैं.

  • गुरमीत ने 2015 में रोमांटिक हॉरर फिल्म खामोशियां से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की.

  • गुरमीत अब जल्द ही महाराणा प्रताप के रोल में दिखाई देंगे.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 17, 2023 07:10:50 New Delhi, India

Who is Gurmeet Choudhary: गुरमीत चौधरी एक भारतीय टीवी और फिल्म अभिनेता हैं, जो टेलीविजन धारावाहिक रामायण में भगवान राम के रूप में दिखाई देने के बाद प्रमुखता से उभरे. वह झलक दिखला जा 5 जैसे रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए, जिसे उन्होंने जीता भी, और नच बलिए 6, जहां वह अपनी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ उपविजेता रहे.

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan Net Worth in Rupees: कार्तिक आर्यन हैं करोड़ों के मालिक, जानें उनकी नेटवर्थ

मिस्टर जबलपुर रह चुके हैं गुरमीत

गुरमीत चौधरी का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. गुरमीत के पिता सीताराम चौधरी आर्मी ऑफिसर थे. गुरमीत अपने पिता की नौकरी के चलते देश के कई हिस्सों में रह चुके हैं. वे अपने बड़े होने के वर्षों में जबलपुर में रहे और यहीं पर उन्होंने एक्टिंग के लिए एक जुनून विकसित किया. गुरमीत ने मिस्टर जबलपुर का खिताब जीता और 18 साल की उम्र में वहां एक थिएटर ग्रुप से जुड़ गए.

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan Family: कार्तिक आर्यन के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें

गुरमीत का टेलीविजन करियर

सागर आर्ट्स द्वारा निर्मित और आनंद सागर द्वारा निर्देशित भारतीय टीवी धारावाहिक, रामायण (2008-2009) में भगवान राम की भूमिका निभाने के बाद गुरमीत ने तुरंत स्टारडम हासिल किया. अयोध्या के राजा के अपने चित्रण के लिए, गुरमीत को “मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू टैलेंट ऑफ़ टुमॉरो” पुरस्कार मिला. 2012-2013 के बीच, वह ज़ी टीवी के शो पुनर्विवाह का हिस्सा थे. 2012 में, गुरमीत ने अपनी कोरियोग्राफर शंपा सोंथालिया के साथ, झलक दिखला जा के पांचवें सीजन में भाग लिया और शो भी जीता. 2013 में, गुरमीत और देबिना ने नच बलिए 6 में भाग लिया, जहां उन्हें उपविजेता घोषित किया गया. इसके बाद वह एक्शन रियलिटी शो फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी (सीजन 5) के फाइनल में पहुंचे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

यह भी पढ़ें: कौन हैं सपना गिल? जिनकी क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हुई हाथापाई

गुरमीत का मूवी करियर

गुरमीत ने 2015 में रोमांटिक हॉरर फिल्म खामोशियां से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया. गुरमीत चौधरी, अली फज़ल और सपना पब्बी की प्रमुख भूमिकाओं वाली खामोशियां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया हासिल करने में असफल रहीं थी. इसके बाद वह इमरान हाशमी और अमायरा दस्तूर स्टारर मिस्टर एक्स में एक विशेष उपस्थिति में दिखाई दिए. उनकी 2016 की रिलीज़ में क्राइम थ्रिलर वजह तुम हो शामिल है. विशाल पांड्या द्वारा निर्देशित, फिल्म में सना खान और शरमन जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें: Swara Bhasker Family: स्वरा भास्कर के घर में कौन-कौन है? जानें उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें

महाराणा प्रताप के रोल में दिखेंगे गुरमीत

गुरमीत चौधरी महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित डिज्नी+हॉटस्टार की आगामी सीरीज ‘महाराणा’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे. शो का पहला टीजर 15 फरवरी बुधवार को रिलीज किया गया. रिद्धिमा पंडित ‘महाराणा’ में महारानी अजबदे का किरदार निभाएंगी. इस शो में महेश काले, सुबोध भावे, माधव सी देओचके, अश्विनी भावे, सुरेंद्र पाल, दानिश भट, पृथ्वी हट्टे और समीर धर्माधिकारी भी हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved