Home > कौन हैं दिलजीत सिंह दोसांझ?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं दिलजीत सिंह दोसांझ?

दिलजीत सिंह दोसांझ पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है. उनका जन्म पंजाब के जालंधर जिले में स्थित दोसांझ कलां गावं में 6 जनवरी 1984 में हुआ था.

Written by:Kaushik
Published: September 16, 2022 10:08:30 New Delhi, Delhi, India

Who is Diljit Singh Dosanjh: दिलजीत सिंह दोसांझ पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है. उनका जन्म पंजाब के जालंधर जिले में स्थित दोसांझ कलां गावं में 6 जनवरी 1984 में हुआ था. उनके पिता का नाम बलबीर सिंह है और माता का नाम सुखविंदर कौर है. उन्होंने लुधियाना के श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. दिलजीत (Who is Diljit Singh Dosanjh) ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करते हुए गुरुद्वारों में अभिनय करना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहरुख खान?

उन्होंने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट (भाग 1 और 2), अंबरसरीया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने कई संगीत एल्बम एवं फिल्मों में गीत गाए, उनके बैक टू बेसिक एल्बम को अधिक लोकप्रियता हासिल हुई.

दिलजीत सिंह दोसांझ का करियर (Diljit Singh Dosanjh career)

फिल्म पंजाब 1984 में किए अभिनय के कारण दिलजीत के लिए हिन्दी फ़िल्मों के मार्ग खुल गए. निर्देशक अभिषेक चौबे की हिंदी फ़िल्म उड़ता पंजाब में प्रमुख भूमिका द्वारा दिलजीत ने बॉलीवुड में कदम रखा. फ़िल्म उड़ता पंजाब में दिलजीत के द्वारा किये गए अभिनय को बहुत नवाज़ा गया. उनको इस किरदार के लिए फिल्मफेअर एवं आईफा एवार्ड के ‘बेस्ट डेब्यू एक्टर’ का पुरस्कार दिया गया. इसके अतिरित्क दिलजीत सिंह ने अनुष्का शर्मा के साथ हिन्दी फ़िल्म फिल्लौरी में काम किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणबीर कपूर?

फिल्म सूरमा में दिलजीत सिंह दोसांझ ने संदीप सिंह का किरदार निभाया. दिलजीत द्वारा हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब में गाये गए ‘इक कुड़ी’ गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया.इसके साथ ही उन्होंने बाकी कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में सॉन्ग गाये. जैसे कि मेरे डैड की मारूती, यमला पगला दिवाना 2 , राबता , जब हैरी मेट सेजल आदि.

यह भी पढ़ें: कौन थे भूपेन हजारिका?

विवाद

पंजाबी महिलाओं ने जैज़ी बी और यो यो हनी सिंह के गाने के खिलाफ आवाज उठाई, क्योंकि वह अपने गीतों में अभद्र वाक्य और पंजाब की संस्कृति को गलत ढंग से पेश कर रहे थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved