Home > विराट कोहली की धुआंधार पारी पर क्या बोलीं अनुष्का शर्मा? यहां देखें उनका लंबा पोस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

विराट कोहली की धुआंधार पारी पर क्या बोलीं अनुष्का शर्मा? यहां देखें उनका लंबा पोस्ट

  • भारत पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली ने 53 बॉल पर 82 रन बनाए.
  • इसके साथ ही भारत को शानदार जीत पाकिस्तान से दिलाई.
  • अनुष्का शर्मा अपने पति की इस पारी से बेहद खुश हैं और लंबा पोस्ट लिखी हैं.

Written by:Sneha
Published: October 23, 2022 03:14:43 Mumbai, Maharashtra, India

Anushka Sharma shares post for Virat Kohli: 23 अक्टूबर को मेलबर्न में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस मैच में विराट कोहली की पारी सबसे ज्यादा पसंद की गई और हर तरफ विराट की तारीफ हो रही है. अनुष्का शर्मा ने इससे खुश होकर मैच की कुछ झलकियां शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. इसमें अनुष्का शर्मा काफी इमोशनल हुईं.

यह भी पढ़ें: विराट को यूं ही नहीं कहते ‘किंग कोहली’, इन 5 लाजवाब पारियों से मैच को बना दिया था यादगार

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?

इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो मैच के दौरान घर से उन्होंने ली. इसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, ‘खूबसूरत बहुत खूबसूरत, आज आपने लोगों के जीवन को खुशियों से भर दिया है. दिवाली के एक दिन पहले आपने ऐसा किया. आप एक शानदार इंसान हैं, आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास गजब का रहा. मैंने अपनी लाइफ का सबसे अच्छा मैच अभी देखा. हमारी बेटी अभी ये सबकुछ समझने के लिए बहुत छोटी है लेकिन एक दिन जब उसे समझ आएगा तो वो खुश होगी कि उसके पिता ने उस रात सबसे अच्छी पारी खेली.’

यह भी पढ़ें: INDvsPAK मैच के किंग बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे हो रही तारीफ

इसके आगे अनुष्का ने लिखा, ‘एक ऐसे दौर के बाद जो उनके लिए काफी कठिन रहा है. मगर वो इससे बाहर आए, पहले से मजबूत और समझदार बनकर. मुझे आपके ऊपर गर्व है. आपकी मजबूती दूसरों को मजबूत करती है और आप मेरे प्यार, आपकी काबीलियत की कोई सीमा तक नहीं है. बुरे और अच्छे दौर में हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी. ‘

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v PAK: यादगार जीत के बाद Virat Kohli ने कही बड़ी बात, फैंस का किया शुक्रिया

जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान ने 159 रन बनाकर भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था. 160 रन का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved