Home > दलेर मेहंदी के टॉप 5 गाने, जो आज भी लोगों को थिरकने पर कर देते हैं मजबूर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दलेर मेहंदी के टॉप 5 गाने, जो आज भी लोगों को थिरकने पर कर देते हैं मजबूर

दलेर मेहंदी बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हैं जिन्होंने कई ऐसे गाने दिए जिन्हें आज भी लोग सुनते हैं और पार्टीज में उन गानों पर थिरकते हैं. दलेर मेहंदी के ये टॉप-5 गाने आपको जरूर पसंद आएंगे.

Written by:Sneha
Published: July 14, 2022 11:52:22 New Delhi, Delhi, India

मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को 14 जुलाई को पटियाला कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने दलेर मेहंदी को मानव तस्करी केस में दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है. खबर के मुताबिक, दलेर मेहंदी को अरेस्ट कर लिया गया है. दलेर मेहंदी ना सिर्फ पंजाब के मशहूर गायक हैं बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी कई ऐसे-ऐसे गाने दिए जिन्हें आज भी लोग जब सुनते हैं तो थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. दलेर मेहंदी इंडस्ट्री के ऐसे सिंगर हैं जिनकी दमदार आवाज को सुनकर लोग अलग ही दुनिया में खो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा, 2003 के मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार

दलेर मेहंदी के टॉप 5 गाने

1. जियो रे बाहुबली (Jiyo re Bahubali)

साल 2017 में आई Baahubali 2: The Conclusion का सुपरहिट गाना जियो रे बाहुबली खूब लोकप्रिय हुआ. इस गाने को दलेर मेहंदी ने गाया और अब ये हर किसी का फेवरेट बन गया.

2. बोलो तारा रा रा (Bolo Tara ra ra)

साल 1995 में आए दलेर मेहंदी के म्यूजिक एल्बम का गाना Bolo Ta Ra Ra सुनकर हर उम्र के लोग थिरकने लगते हैं. ये मस्तीभरा गाना हर किसी का पसंदीदा पंजाबी गाना है.

3. तुनक तुनक तुन (Tunak Tunak Tun)

साल 1998 में आए दलेर मेहंदी के म्यूजिक एल्बम का गाना Tunak Tunak Tun खूब पॉपुलर हुआ था. दलेर मेहंदी के प्लेलिस्ट में ये गाना ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.

4. हो जाएगी बल्ले बल्ले (Ho Jayegi Balle Balle)

साल 1999 में आए म्यूजिक एल्बम Ho Jayegi Balle Balle का ये गाना आज भी खूब पॉपुलर है. इस एल्बम के सभी गाने दलेर मेहंदी ने ही गाए थे.

5. ना ना ना ना रे (Na Na Na Na Re)

यह भी पढ़ें: कौन हैं दलेर मेहंदी?

साल 1997 में आई फिल्म मृत्युदाता का सुपरहिट गाना आज भी लोगों की जुबान पर है. गाने में अमिताभ बच्चन भी दलेर मेहंदी के साथ नजर आए और ये गाना आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved