Home > Box Office पर सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने वाले एक्टर आमिर, शाहरुख, सलमान और अमिताभ नहीं हैं
opoyicentral

12 months ago .New Delhi

Box Office पर सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने वाले एक्टर आमिर, शाहरुख, सलमान और अमिताभ नहीं हैं

जिंदगी की पहली कमाई सभी के लिए यादगार होती है.(फोटोः Twitter)

बॉलीवुड में सफलता पाना आसान नहीं है अमिताभ बच्चन जी की एक्टिंग की दुनिया कायल है धर्मेंद्र जी और अमिताभ बच्चन की शोले शानदार फिल्म है

Written by:Ashis
Published: May 24, 2023 07:49:13 New Delhi

हिंदी सिनेमा को शुरू हुए 100 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस दौरान बॉलीवुड (Best Actors) में एक से एक शानदार और ऐतिहासिक फिल्में बनीं, जिनमें काम करने के बाद एक्टर्स को नई पहचान मिलने के साथ साथ उनका अपना रुतबा और नाम भारत के साथ साथ विदेशों में भी छा गया. इनमें सहगल से लेकर राज कपूर, अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख, सलमान, आमिर जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड को सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले सितारों में शाहरुख और आमिर खान जैसे सितारों (Box Office) का नाम है ही नहीं . तो आज हम बात करने वाले हैं, बॉलीवुड को सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर्स की.

यह भी पढ़ेंः Salman Khan की वेब सीरीज Debut, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म से हुआ है एग्रीमेंट

1- धर्मेंद्र (Dharmendra)

इस कड़ी में जो पहला नाम निकलकर सामने आ रहा है, वो है 80 के दशक के सबसे ज्यादा पॉपुलर सितारे, बॉलीवुड के हीमैन (Box Office) धर्मेंद्र जी का. जी हां, धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी के 60 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड को 301 फिल्में दीं. हालांकि बतौर लीड एक्टर उन्होंने 237 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. जिनमें से सबसे ज्यादा 93 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं.

2- जितेंद्र (Jitendra)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जितेंद्र जी उर्फ जीतू जी का नाम आता है. जितेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार (Box Office) थे. उन्होंने अपने करियर में 209 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 69 फिल्में हिट साबित हुईं.

यह भी पढ़ेंः Box Office की छोटी बजट 3 फिल्में जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दे दी टक्कर, एक फिल्म तो 1975 की

3- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. आपको बता दें कि बिग बी को इंडस्ट्री में 5 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में उन्होंने अपने करियर में बतौर एक्टर 154 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 63 फिल्में हिट साबित हुईं.

4- मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों के डांस और एक्शन की तो दुनिया दिवानी रही है, बहुत सारे लोग उन्हें फ्लॉप फिल्मों का बादशाह भी कहते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं उन्होंने बहुत सी हिट फिल्में भी दी हैं. उन्होंने अपने करियर में 350 फिल्में कीं, हालांकि बतौर एक्टर वो 268 फिल्मों में नजर आए. जिनमें से उनकी 58 फिल्में हिट साबित हुईं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सलमान और अजय की फिल्म पिट गई लेकिन 12 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले 140 करोड़

5- राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के लिए उनके फैंस की दीवानगी देखते ही बनती थी. सन् 1966 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले राजेश खन्ना ने 126 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 57 फिल्में हिट साबित हुईं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved