Home > Tiger 3 Box Office Collection Day 20: ‘टाइगर 3’ ने 20 दिनों में कितनी कमाई की? जानें कलेक्शन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

5 months ago .New Delhi, India

Tiger 3 Box Office Collection Day 20: ‘टाइगर 3’ ने 20 दिनों में कितनी कमाई की? जानें कलेक्शन

सलमान खान और कैटरीना कैफ.(फोटो साभार:Instagram)

12 नवंबर को फिल्म Tiger 3 रिलीज हो चुकी है. सलमान और कैटरीना की जोड़ी फिर नजर आई. फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की.

Written by:Sneha
Published: December 01, 2023 02:00:00 New Delhi, India

1 दिसंबर को फिल्म एनिमल (Animal) और फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) रिलीज हुई है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के साधन भी बंट गए हैं. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 की कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा. फिल्म टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ की कमाई कर चुकी है और भारत में 250 करोड़ के ऊपर की कमाई की है. फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करके हिट का टैग हासिल कर लिया है लेकिन ये उम्मीद से बहुत कम है. फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर की Animal और विक्की कौशल की Sam Bahadur? जानें 5-5 कारण

फिल्म टाइगर 3 ने 20 दिनों में कितनी कमाई की? (Tiger 3 Box Office Collection Day 20)

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म टाइगर 3 का इंतजार काफी समय से लोगों को था लेकिन दिवाली के दिन रिलीज होने के कारण उसका असर ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ेगा. Sacnilk के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 पहले दिन 44.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 59.25 करोड़, फिल्म ने तीसरे दिन 44.03 करोड़, फिल्म ने चौथे दिन 21.01 करोड़, फिल्म ने पांचवे दिन 9.68 करोड़, फिल्म ने छठवें दिन 13.44 करोड़, फिल्म ने सातवें दिन 17.58 करोड़, फिल्म ने आठवें दिन 10.05 करोड़, फिल्म ने 9वें दिन 1.42 करोड़, फिल्म ने 10वें दिन 1.43 करोड़, फिल्म ने 11वें दिन 5.81 करोड़, फिल्म ने 12वें दिन 4.85 करोड़, फिल्म ने 13वें दिन 3.72 करोड़, 14वें दिन 1.66 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़, 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़, 19वें दिन 59 लाख और 20वें दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 20 दिनों में 280 करोड़ का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur IMDB Rating: कैसी है विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’? जानें फिल्म को कितनी रेटिंग मिली

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की लागत 300 करोड़ थी और वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है लेकिन अभी भारत में इसे पूरा करना बाकी है. साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, साल 2019 में फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं.फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Animal IMDB Rating: कैसी है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’? जानें फिल्म को कितनी रेटिंग मिली

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved