Home > National Cinema Day 2023: नेशनल सिनेमा डे 2023 कब मनाया जाएगा? ऑफर के तहत मात्र 99 रुपये में देख सकेंगे फिल्म
opoyicentral
Opoyi Central

7 months ago .New Delhi

National Cinema Day 2023: नेशनल सिनेमा डे 2023 कब मनाया जाएगा? ऑफर के तहत मात्र 99 रुपये में देख सकेंगे फिल्म

13 अक्टूबर 2023 को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है.(फोटो साभार:Freepik)

13 अक्टूबर 2023 को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाने वाला है इस बार इस अवसर पर सिनेमाघरों में टिकट 99 रुपये का होगा. देशभर के 4000 सिनेमाघरों में यह ऑफर मनाया जाने वाला है

Written by:Ashis
Published: October 11, 2023 10:45:00 New Delhi

भारत में सिनेमा को मनोरंजन का बहुत ही पॉपुलर माध्यम माना जाता है. जब भी मनोरंजन की बात आती है, तो सबसे पहले हम फिल्म देखने की बात करते हैं. अक्सर लोग वीकएंड पर फिल्म देखने का प्लान बनाते हैं. अगर आप इस वीकएंड पर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार आपको बहुत ही सस्ते में फिल्म देखने का मौका मिलने वाला है. दरअसल, 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day 2023) मनाया जा रहा है और इस खास मौके पर फिल्म को पसंद करने वाले लोगों के लिए शानदार ऑफर लागू हो रहा है. दर्शक राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन मात्र 99 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से.

यह भी पढ़ेंः Jawan OTT Release Date: जवान ओटीटी रिलीज डेट आ गई सामने, 250 करोड़ में बिके थे राइट्स

आपको बता दें कि 13 अक्टूबर के दिन नेशनल सिनेमा डे के मौके पर दर्शकों के लिए खास ऑफर रखा गया है. यह ऑफर करीब करीब 4000 सिनेमाघरों में लागू होने वाला है. जी हां, दरअसल पिछले साल के आयोजन की शानदार सफलता के बाद इस वर्ष राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 4000 से अधिक स्क्रीनों पर मनाया जाने वाला है. पिछले साल इस मौके पर सबसे अधिक 6.5 मिलियन लोगों ने इस ऑफर का लाभ उठाया था. पिछले बार टिकट 75 रुपये प्रति टिकट रखा गया था, जो कि इस बार 99 रुपये प्रति टिकट निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Jawan ने पीट डाले 1100 करोड़, Atlee ने कहा- अगली फिल्म से करेंगे 3000 करोड़ की कमाई

इस ऑफर के तहत आप भारत भर में मौजूद किसी भी पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, डिलाइट और कई अन्य थिएटर्स में जाकर मात्र 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं. वहीं अगर फिल्मों की बात की जाए, तो अभी इस समय कई फिल्में थियेटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इन फिल्मों में जवान, फुकरे 3, द ग्रेट इंडियन फैमिली, मिशन रानी गंज जैसी कई शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved