Jawan OTT Release Date: फिल्म जवान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड धमाकेदार कलेक्शन कर चुकी है. जहां देश में इसकी कमाई 625 करोड़ पहुंच चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1100 करोड़ की कमाई की है. वहीं, अभी भी फिल्म की कमाई 30 दिन बाद भी सिनेमाघरों में जारी है. वहीं, जवान के फैन्स फिल्म के ओटीटी के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जल्द ही फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है.
जवान फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म ने पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई शुरू कर दी. वहीं, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. वहीं जवान रिलीज होने से पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी थी.
यह भी पढ़ेंः ‘पठान’ और ‘जवान’ के ब्लॉकबस्टर होने पर शाहरुख खान को किसने दी जान से मारने की धमकी? जानें पूरा मामला
Jawan OTT Release Date
दरअसल, जवान ने अपने ओटीटी राइट्स और म्यूजिक राइट्स बेचकर करोड़ों की कमाई की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जवान की ओटीटी राइट्स करीब 250 करोड़ में बिकी थी. यानी फिल्म का बजट के करीब इसकी कमाई ओटीटी से ही हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जवान को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, फिल्म को 2 नवंबर को Netflix पर रिलीज किया जाएगा. क्योंकि, इस दिन शाहरुख खान का जन्मदिन है. ऐसे में शाहरुख खान के फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः Jawan ने पीट डाले 1100 करोड़, Atlee ने कहा- अगली फिल्म से करेंगे 3000 करोड़ की कमाई
हालांकि, जवान के ओटीटी रिलीज को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन शाहरुख खान की जन्मदिन पर जवान का ओटीटी रिलीज पक्का माना जा रहा है. क्योंकि, तब तक जवान सिनेमाघरों से भी निकल चुकी होगी.
बता दें, जवान के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया है कि फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1103.27 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ कमाई करने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.