Home > IMDb Top 5 Web Series: हिंदी की 5 वेब सीरीज जिसे आप नहीं करना चाहेंगे मिस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IMDb Top 5 Web Series: हिंदी की 5 वेब सीरीज जिसे आप नहीं करना चाहेंगे मिस

अगर आपको अच्छी स्टोरीलाइन और फ्रेश आईडिया लिए वेब सीरीज (Web Series) देखना पसंद है तो इस आर्टिकल मे हम आपको imdb की टॉप रेटेड वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हे आपको जरूर देखना चाहिए.

Written by:Muskan
Published: June 14, 2022 08:56:37 New Delhi, Delhi, India

हमारे देश में बॉलीवुड को लेकर कितना क्रेज है ये तो आप जानते ही होंगे. फिल्मी सितारों के पीछे लोग दीवाने रहते है. पहले के समय में तो फिल्में हीरो-हीरोइन के नाम पर ही चलती थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में ये ट्रेंड मानों खत्म सा हो गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्मस् (OTT) ने दर्शकों तक अपनी पकड़ बना ली है और अब वे फिल्मों से ज्यादा web series देखना पसंद कर रहे हैं.

यह भी देखे: सुुशांत सिंह को रिया चक्रवर्ती ने किया याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज

लोगो की वेब सीरीज के प्रति रुचि इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि वेबसीरीज में अच्छी कहानी पर फोकस किया जाता है. सिर्फ एक ही कलाकार से हटकर अलग-अलग लोगों के किरदार देखने को मिलते है. अगर आपको भी अच्छी स्टोरीलाइन और फ्रेश आईडिया लिए वेब सीरीज (Web Series) देखना पसंद है तो इस आर्टिकल मे हम आपको imdb की टॉप रेटेड वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.

1. स्कैम 1992 – रेटिंग 9.3

पहले नंबर पर हम रखेंगे हंसल मेहता (Hansal Mehta) निर्देशित स्कैम 1992 को. ये सीरीज IMDb की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली सीरीज में से एक है. बिजनेसमैन हर्षद मेहता (Harshad Mehta scam) पर बनी इस सीरीज में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने हर्षद मेहता का दमदार किरदार निभाया है. श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) और बाकी कलाकार भी अपनी भूमिकाओं में जंचें हैं. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते है.

2. एस्पिरेंट्स-  रेटिंग 9.3 :

यू ट्यूब पर उपलब्ध ये सीरीज आईएएस एस्पिरेंट्स की तैयारी और कोचिंग पर बनी है. इस सीरीज की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia), नमिता दुबे (Namita Dubey) और सन्नी हिंदुजा जैसे कलाकारों से सजी इस सीरीज ने खूब वाहवाही लूटी और IMDB पर 10 में से 9.3 रेटिंग हासिल की. इसके दूसरे सीजन का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार है.

3. कोटा फैक्ट्री – रेटिंग 9.1:

कोटा से आईआईटी की कोचिंग कर रहे छात्रों के जीवन और संघर्ष को दिखाने वाली इस सीरीज को दुनिया भर में पसंद किया गया है. IMDb ने इस सीरीज को 9.1 रेटिंग दी है. अभिनेता जितेंद्र कुमार (Jitendra kumar) ने जिस सहजता से जीतू भैया के किरदार को निभाया हैं वो काबिले तारीफ हैं. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.

यह भी देखे: जॉनी डेप ने ‘वाराणसी’ में खाया 48 लाख रुपये का खाना!

4. रॉकेट बॉयज – रेटिंग 8.9:

सोनी लिव (Sony liv) पर उपलब्ध ये सीरीज देश के महान वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा (Dr. Bhabha) और अंतरिक्ष में स्वदेशी सैटेलाइट भेजने का सपना साकार करने वाले वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई (Dr. Vikram Sarabhai)  के जीवन पर आधारित है. इसकी कहानी इतनी अच्छी तरह से लिखी गई है दर्शक शुरुआत से अंत तक इससे जुड़ा रहता है.

कहानी अभय कोराने और कौसर मुनीर के साथ अभय पन्नू ने लिखी है.सीरीज में जिम सर्भ (Jim sarbh) जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिका में है. साथ ही इश्वाक सिंह , रेजिना कसांड्रा , सबा आजाद (Saba Azad) , दिब्येंदु भट्टाचार्य , रजित कपूर, नमित दास और अर्जुन राधाकृष्णन ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है.

यह भी देखे: Netflix पर अब जादू करेंगे जीतू भईया? तारीख की घोषणा के साथ जारी किया टीजर

5. पंचायत – रेटिंग 8.9 :

जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता (Neena Gupta) और रघुवीर यादव (Raghuveer Yadav) जैसे मंझे हुए सितारों से सजी अमेजॉन (Amazon) की इस सीरीज को IMDb ने 8.9 रेटिंग दी हैं. गांव का सादा जीवन दर्शाती इस सीरीज की हर तरफ चर्चा हो रही है.

यह भी देखे: Panchayat 2 के ‘सचिव जी’ समेत कौन-कौन हैं OTT के मंहगे सितारे? देखें लिस्ट

कहानी इतनी सहजता से कही गई है कि कब आप इसके पूरे एपिसोड खत्म कर देंगे आपको पता ही नहीं चलेगा. बता दें कि इस सीरीज का दूसरा पार्ट (Panchayat 2) हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved