Home > आर्यन खान को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, अब जा सकेंगे विदेश
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आर्यन खान को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, अब जा सकेंगे विदेश

  • आर्यन खान को अब अपना पासपोर्ट वापस मिल जाएगा
  • आर्यन खान अब विदेश की यात्रा आसानी से कर सकेंगे
  • आर्यन खान का पासपोर्ट एनसीबी ने जब्त कर लिया था

Written by:Sandip
Published: July 13, 2022 06:04:18 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. क्रुज ड्रग्स मामले में आर्यन का नाम आने के बाद उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था. वहीं, चार्जशीट में NCB ने आर्यन का नाम आरोपी के रूप में नहीं लिखने से बड़ी राहत मिली थी. क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन ने पासपोर्ट वापसी के लिए याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर सुनावई करते हुए आर्यन को पासपोर्ट वापस देने का आदेश दिया गया. अब आर्यन विदेश की यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स खरीदकर सुशांत को दिया: NCB चार्जशीट में बड़ा आरोप

विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अदालत ने पासपोर्ट वाली याचिका पर आर्यन के हक में फैसला दिया और पासपोर्ट वापस करने के आदेश दिये.

यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान ने कितने में खरीदा था ‘मन्नत’? आज की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

दरअसल क्रूज ड्रग्स में आरोपी रहे आर्यन खान ने जमानत की शर्त के तहत पासपोर्ट जमा कर दिया था. केस में एनसीबी की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन ने पासपोर्ट वापसी के लिए याचिका दायर की थी. जिसके बाद अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि आर्यन का पासपोर्ट लौटा दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः अमिताभ से लेकर अक्षय-आमिर तक को डेब्यू रोल के लिए मिली थी मामूली फीस

गौरतलब है कि आर्यन खान को एनसीबी ने पिछले साल दो अक्टूबर को मुंबई के तट पर क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था. आर्यन खान को एनसीबी ने हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मुंबई उच्च न्यायाल द्वारा जमानत दिए जाने से पहले आर्यन खान ने 20 दिनों से अधिक समय जेल में बिताया. वहीं जांच एजेंसी ने मई में दायर आरोपपत्र में उनका नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया. एनसीबी ने पर्याप्त सबूतों के अभाव के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था. हालांकि आर्यन खान ने जमानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved