Home > ऑस्कर भेजी गई भारतीय फिल्म ‘छेलो शो’ के चाइल्ड एक्टर Rahul Koli की कैंसर से मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Ahmedabad, Gujarat, India

ऑस्कर भेजी गई भारतीय फिल्म ‘छेलो शो’ के चाइल्ड एक्टर Rahul Koli की कैंसर से मौत

  • ऑस्कर में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ के चाइल्ड एक्टर का निधन. 
  • राहुल कोली ने ‘छेलो शो’ फिल्म में मुख्य किरदार के दोस्त की भूमिका निभाई थी. 
  • राहुल कोली का महज 10 साल की उम्र में ल्यूकेमिया के चलते निधन. 

Written by:Akashdeep
Published: October 11, 2022 07:40:47 Ahmedabad, Gujarat, India

गुजराती फिल्म ‘छेलो शो‘ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली (Rahul Koli) का महज 10 साल की उम्र में निधन हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, राहुल कोली ने 2 अक्टूबर को अंतिम सांस ली. वह 10 वर्ष के थे और कथित तौर पर ल्यूकेमिया से पीड़ित थे. बता दें कि नलिन कुमार पांडे (पान नलिन) की फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) को इस साल ऑस्कर्स के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजा गया है. राहुल कोली फिल्म के छह बाल कलाकारों में से एक थे. 

यह भी पढ़ें: Ram Setu Official Trailer Out: राम सेतु का दमदार ट्रेलर हुआ जारी, यहां देखिए भक्ति और साइन्स का तड़का

राहुल कोली के परिवार ने सोमवार (10 अक्टूबर) को जामनगर के पास अपने पैतृक गांव हापा में प्रार्थना सभा की. द टाइम्स ऑफ इंडिया से आंसू बहाते हुए रामू कोली (राहुल के पिता) ने कहा, “वह बहुत खुश था और अक्सर हमें बताता था कि 14 अक्टूबर (फिल्म की रिलीज की तारीख) के बाद हमारा जीवन बदल जाएगा। लेकिन इससे पहले उन्होंने हमें छोड़ दिया, ”

ब्लड कैंसर या ल्यूकेमिया से पीड़ित होने के चलते कोली का अहमदाबाद के गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्थान (सीजीआरआई) में इलाज चल रहा था. उनके पिता के मुताबिक, शूटिंग खत्म होने के बाद परिवार को उनकी बीमारी के बारे में पता चला. कोली में साधारण बुखार के लक्षण दिखाई दिए, लेकिन यह दवा लेने के बावजूद बना रहा. राहुल के पिता रामू ने TOI को बताया, “रविवार को उसने अपना नाश्ता किया. कुछ देर बाद उसे बुखार आया और उसे तीन बार खून की उल्टी हुई. और ऐसे ही मेरा बच्चा नहीं रहा. लेकिन हमारा परिवार 14 अक्टूबर को उनकी फिल्म एक साथ देखेगा.”

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में कैसे रहते हैं इतने एक्टिव, जानें उनकी डाइट का सीक्रेट

राहुल कोली के निधन के 13वें दिन उनकी फिल्म रिलीज़ होगी. इस दिन को उत्तर भारत में तेरहवीं और गुजराती में ‘तेरमु’ कहते हैं. यूएस बेस्ड डायरेक्टर पान नलिन उर्फ नलिन पंड्या ने ‘छेलो शो’ का निर्देशन किया है. यह फिल्म एक आत्मकथा है और नलिन सौराष्ट्र में अपने खुद के बचपन को थोड़े फिक्शन के साथ दिखा रहे हैं.  कोली ने फिल्म में एक रेलवे सिग्नलमैन के बेटे और फिल्म के मुख्य किरदार समय के करीबी दोस्त मनु की भूमिका निभाई है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved