Home > Chhath Puja Song: अमेरिका की क्रिस्टीन ने गाया छठ गीत, वायरल हुआ VIDEO
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Chhath Puja Song: अमेरिका की क्रिस्टीन ने गाया छठ गीत, वायरल हुआ VIDEO

28 से 31 अक्टूबर तक छठ का महापर्व मनाया जा रहा है. वैसे तो छठ पूजा झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है लेकिन इसकी लोकप्रियता दुनिया के कोने-कोने में फैल रही है.

Written by:Sneha
Published: October 30, 2022 04:39:54 New Delhi, Delhi, India

American Sings Chhath Geet: बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा की दिवाली के बाद खूब धूम रहती है. बिहार के लोग छठ पूजा का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं और इस पर्व की खुशी हर बिहारियों के घरों में दिखती है. 28 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक छठ पर्व मनाया जा रहा है. इस बार 30 अक्टूबर यानी आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. अब छठ पूजा की लोकप्रियता दुनिया के कोने-कोने में फैल रही है. इसका उदाहरण ये है कि अमेरिका की क्रिस्टीन ने छठ पूजा गीत गाया है और इस पर्व की महत्वता भी बताई है.

यह भी पढ़ें: Happy Chhath Puja Wishes, Status, Images: छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा, भेजें शुभकामनाएं

अमेरिका की क्रिस्टीन ने गाया छठ गीत

बिहार फाउंडेशन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘अमेरिका के रहे वाली क्रिस्टीन पिछला पांच साल से लगातार छठ पूजा के गीत गा रहल बाड़ी. असो यानि कि 2022 में क्रिस्टीन के नया छठ गीत आइल बा. एह गीत के रउवा सभ क्रिस्टीन के गावत सुन सकेनी.’

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा में आज देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य,जानें सही समय?

इस पोस्ट में एक यूट्यूब का लिंक भी दिया गया है जो आखर भोजपुरी चैनल का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रिस्टीन छठ पूजा की बधाई देती हैं और फिर गीत शुरू करती हैं. इस गीत को 2 दिन पहले अपलोड किया गया है जिसे अभी तक ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस गीत पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं और लोग इस गीत को दबाकर शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: कौन हैं छठी मईया? जानें इस पूजा का विशेष महत्व क्या है

जानकारी के लिए बता दें, 28 अक्टूबर को नहाय-खाए से शुरू हुए छठ पर्व में 29 अक्टूबर को खरना पूजा की गई. अब 30 अक्टूबर की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य की अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved