Home > Bigg Boss 16: घर में इन दो जोड़ियों में पनप रही है मोहब्बत, कैसा मोड़ लाएगा इनका साथ?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bigg Boss 16: घर में इन दो जोड़ियों में पनप रही है मोहब्बत, कैसा मोड़ लाएगा इनका साथ?

  • बिग बॉस की हमेशा से खासियत रहती है कि यहां लव बर्ड्स जल्दी बनते हैं.
  • दर्शकों को समझ भी नहीं आता और यहां जोड़ियां बनकर सामने आ जाती हैं.
  • बिग बॉस 16 में अब दो लव बर्ड्स बनते नजर आ रहे हैं.

Written by:Sneha
Published: October 11, 2022 07:23:39 New Delhi, Delhi, India

Bigg Boss 16 New Love Birds: बिग बॉस 16 अपने दूसरे हफ्ते में है. वैसे तो घर के अंदर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी जोड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं लेकिन अब दो और जोड़ियां बनती दिख रही हैं. पहले तो गौतम विज ने खुलेआम अपनी फीलिंग सौंदर्या शर्मा के लिए जाहिर की, हालांकि सौंदर्या ने उन्हें हमेशा दोस्त कहा. मगर अब दो और कपल का नाम इसमें जुड़ने लगा है, चलिए बताते हैं आपको इनके नाम.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट समेत ये 4 कंटेस्टेंट हुए बेघर होने के लिए नोमिनेटेड, देखें लिस्ट

बिग बॉस 16 में बन रहीं हैं जोड़ियां

कलर्स टीवी के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें गौतम विज टीना दत्ता को लेकर शालीन भनोट को चिढ़ा रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘गौतम और टीना के बीच पक रही है खिचड़ी में लगी शालीन को मिर्ची.’

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शालीन भनोट गौतम से कहते हैं कि वे टीना के लिए कुछ फील करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे कॉलेज के लड़कों को पहले प्यार की फीलिंग आती है वैसी आ रही है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शिव ठाकरे की कहानी से रणविजय सिंह हुए थे भावुक, जानें क्या हुआ था

इसके बाद शालीन को गौतम खूब चिढाते हैं ये सबकुछ आप बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में देख सकते हैं. टीना दत्ता भी शालीन को लेकर काफी पजेसिव रहती हैं ये आपने शो के दौरान देखा होगा. इनके अलावा सौंदर्या शर्मा और एमसी स्टैन भी काफी समय बिताने लगे हैं और घर के कुछ लोग उनकी टांग भी खींचते हैं. तो आने वाले एपिसोड्स में आप देख सकेंगे कि किसकी किसके साथ जोड़ी बनती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच आई दरार?

जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 के दूसरे हफ्ते में 5 लोगों को नॉमिनेट किया गया है. इस हफ्ते बिग बॉस 16 में गौरी नगोरी, श्रीजिता डे, टीना दत्ता, एमसी स्टैन बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं, वहीं शालीन को तो बिग बॉस ने खुद नॉमिनेट किया है. बिग बॉस के घर में घमासान जारी है और आने वाले हफ्ते में और मजा आएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved