शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1982 को जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था. शालीन भनोट भारतीय टेलीविजन और फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज 4 से की थी. 2009 में, उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी दलजीत कौर के साथ डांस रियलिटी शो “नच बलिए 4” में भाग लिया और शो जीता. शालीन “लव के फंडे” और “प्यारे मोहन” जैसी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में भी नजर आ चुकें हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मान्या सिंह?

कौन हैं शालीन भनोट?

15 नवंबर, 1983 को जबलपुर में जन्में एक्टर शालीन भनोट एक साधारण परिवार से हैं. इन्होंने कई टीवी सीरियल किए हैं और वहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी मेहनत की. शालीन ने टीवी शो सात फेरे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कुलवधु, काजल जैसे शोज में काम किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं निमृत कौर अहलूवालिया?

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुंबुल तौकीर खान?

शालीन ने साल 2009 में एक्ट्रेस डलजीत कौर के साथ शादी की थी लेकिन शादी के 6 सालों के बाद उन्होंने तलाक ले लिया. इन्होंने नच बलिए सीजन 4 में काफी अच्छा डांस किया. इनकी लोकप्रियता काफी रही लेकिन बाद में ये अलग हो गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shiv Thakare? जो बिग बॉस मराठी के विनर हैं

शालीन ने रोडीज में भी कंटेस्टेंट्स के तौर पर काम किया. इसके अलावा नागिन में इन्हें काफी लोकप्रियता मिली. इन दिनों शालीन बिग बॉस 16 में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्चना गौतम?

शालीन बनोट ने काफी साल मेहनत की तो आज ये लोकप्रियता बटोरी है. सोशल मीडिया पर भी शालीन ने काफी फैन फॉलोविंग बनाई है और इंस्टाग्राम पर वे काफी एक्टिव भी रहते हैं. शालीन भनोट को एकता कपूर के सीरियल नागिन में काफी पसंद किया गया था.