Home > Arun Jaitley Stadium Pitch Report: क्या नीदरलैंड दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दम दिखा पाएगी
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi, India

Arun Jaitley Stadium Pitch Report: क्या नीदरलैंड दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दम दिखा पाएगी

अरुण जेटली स्टेडियम. (फोटो साभार: Twitter @kingboyonenonly)

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड का मुकाबला दिल्ली में होगा अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड जीत पाएगी आस्ट्रेलिया अपनी तीसरी जीत के लिए उतरेगा

Written by:Sandip
Published: October 25, 2023 09:30:00 New Delhi, India

Arun Jaitley Stadium Pitch Report: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. तो क्या नीदरलैंड इस पिच (Arun Jaitley Stadium Pitch Report) पर ऑस्ट्रेलिया को अपना दम दिखा सकेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया श्रींलका और पाकिस्तान को आसानी से हराकर टूर्नामेंट में वापसी की है, अब वह अपनी तीसरी जीत के लिए उतरेगी साथ ही सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए खुद को मजबूत करेगी.

नीदरलैंड भले ही कमजोर टीम दिखती है लेकिन उसने साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट में मात दे चुका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भी नीदरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी और पूरी सतर्क रहेगी.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में लगातार खतरनाक जीत, भारत के लिए हो सकता है खतरा!

Arun Jaitley Stadium Pitch Report

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच वैसे तो धीमी है और इस पिच पर मौजूदा टूर्नामेंट में खूब रन बने हैं. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में दोनों ओर से 750 रन से ज्यादा बनाया गया था. भारत ने भी अफगानिस्तान के 270 प्लस रन को 35 ओवर में ही चेज कर लिया था. ऐसे में ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है. इस मैदान की छोटी बाउंड्री, तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में मदद करती है. शुरुआत में तेज गेंदबाज को थोड़ा फायदा मिल सकता है. वहीं स्पिनर्स मीडिल ऑर्डर में दबाव बना सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः India vs England मैच के टिकट का हो रहा फर्जीवाड़ा, बुक करने से पहले रखें ध्यान

ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved