Home > Amazon Daily Quiz: 20 हजार का इनाम जीतो, करना है बस छोटा सा काम
opoyicentral
Quiz Dabbler

2 years ago .

Amazon Daily Quiz: 20 हजार का इनाम जीतो, करना है बस छोटा सा काम

  • Amazon Daily Quiz में भाग लेकर आप जीत सकते हैं 20,000 रुपये.
  • Amazon हर रोज Quiz का आयोजन करता है.
  • इसमें भाग लेने के लिए आपको Amazon का ऐप डाउनलोड करना होगा.

Written by:Akashdeep
Published: May 24, 2022 09:56:34

Amazon Daily Quiz में भाग लेकर आप जीत सकते हैं 20,000 रुपये. बस आपको ऐप पर छोटा सा काम करना होगा. जिसके बाद आप बन जाएंगे 20,000 रुपये के विजेता. बताते हैं आपको पूरा तरीका.

आज 24 मई 2022 को Amazon Quiz में भाग लेकर आप 20,000 रुपये जीत सकते हैं. आपको बता दें Amazon के द्वारा हर रोज Quiz का आयोजन कराया जाता है. हर रोज इनाम की राशि अलग-अलग रखी जाती है. अगर आप भी इस Quiz में भाग लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Amazon का ऐप डाउनलोड करना होगा.

यह भी पढ़ें: अमेजन प्राइम की ये हैं 5 सबसे जबरदस्त वेब सीरीज, हर किसी के हैं लाखों फैंस

Amazon ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या ऐपल यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा. लॉगिन होने के बाद आपको फन सेक्शन में जाना होगा. फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन को ओपन करना होगा. यहां पर आपको पांच सवाल मिलेंगे जिनके आपको सही जवाब देने होंगे. अगर आप इन सवालों के सही जवाब दे देते हैं तो आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. वहीं आपको बता दें कि विनर का चयन लकी ड्रॉ के आधार पर किया जाता है. विनर की घोषणा अगले दिन की जाती है.

यह भी पढ़ें: KBC 14 को लेकर अमिताभ बच्चन ने बताई बड़ी बात, आपके लिए जानना जरूरी

अगर आप Amazon Daily Quiz के विनर घोषित होते हैं तो आपके इनाम की राशि Amazon Pay Balance में दी जाएगी. इस लेख में आपको हम आज के सभी सवालों के सही जवाब बता रहे हैं जिन्हें देकर आप विजेता बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.

1. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मार्च 2022 में इनमें से किसे प्रतिष्ठित राष्ट्रपति रंग 2022 से सम्मानित किया?

उत्तर- INS वलसुरा

2. ICMR किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ सुभाष मुखर्जी पुरस्कार देता है?

उत्तर- इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन

3. फरवरी 2022 में इनमें से किस देश ने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का अनावरण किया?

उत्तर- जापान

4. इस जानवर पर आधारित किस वृत्तचित्र ने अकादमी पुरस्कार जीता है?

उत्तर- पेंगुइन का मार्च

5. परिवहन के इस साधन के लिए सबसे लंबा नेटवर्क किस देश में है?

उत्तर- यूएसए

यह भी पढ़ें: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन टीवी पर कब शुरू होगा?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved