कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन यानी KBC 14 की शुरुआत जल्द ही होगी. अभी हाल ही में 9 अप्रैल से केबीसी 14 के हॉट शीट तक पहुंचने के लिए दर्शकों से रजिस्ट्रेशन के सवाल पूछे थे. जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और सवाल के सही जवाब दिये हैं उन्हें हॉट शीट के लिए अगले राउंड में बुलाया जाएगा.

आपको बता दें, 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक केबीसी 14 के रिजस्ट्रेशन के लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 15 सवाल पूछे थे. 15 दिनों तक हर दिन एक सवाल पूछा गया था. जिन लोगों ने इन सवालों के सही जवाब दिये होंगे उनमें से कई लोगों को अलगे राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

ये साफ है कि इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. वहीं, शो की तैयारी भी शुरू हो गई है. हालांकि, इसकी शूटिंग अभी शुरू हुई है या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

सोनी टेलिविजन पर कौन बनेगा करोड़पति शो को प्रसारित किया जाएगा. लेकिन इस शो को प्रसारित करने की आधिकारिक तारीख नहीं आई है. लेकिन पूरी संभावना जताई जा रही है कि, ये शो अगस्त के शुरुआत से चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. ये SonyLiv App पर भी दिखाया जाएगा.

आपको बता दें, केबीसी 13 की शुरुआत 23 अगस्त 2021 से शुरुआत हुई थी. जो सोमवार से शुक्रवार यानी हफ्ते में 5 दिन प्रसारित की जा रही थी. संभावना जताई जा रही है कि, 22 अगस्त 2022 से शुरू हो सकती है.

शो के आरंभ होने के बारे में सोनी टीवी सोशल मीडिया के जरिए जल्द ही अपडेट जारी कर सकती है.

KBC 14 रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए 15 सवाल

1. KBC RG:’वीरांगना लक्ष्मीबाई’ रेलवे स्टेशन, जिसका यह नाम अभी हाल ही में रखा गया है, किस शहर का रेलवे स्टेशन है?

2. KBC 14 RG: अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन NATO में ‘A’ का क्या अर्थ है?

7. टैम्सिन ब्यूमोंट को LBW आउट कर कौन ODI अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी?

8. लता मंगेशकर ने किस गीत को पहली बार 1963 में लाइव गाया, जिसे सुनकर जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे?

9. WHO ने COVID19 के लिए जिम्मेदार Virus के विभिन्न प्रकारों का नामकरण किस वर्णमाला के अक्षरों के नाम पर किया है?

10. दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाली सड़क कौन सी है, जिसे 2021 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है?

11. KBC 14: Adobe, गूगल, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर, इन सभी के सीईओ में क्या समानता है?

12. KBC 14: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी में कौन सी आईपीएल टीम चैंपियन बनी थी?

13. 2022 में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित ‘राइटिंग विद फायर’ किस ग्रामीण अखबार की महिला पत्रकारों की कहानी है?

14. श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट प्रतिमा, जिसका फरवरी 2022 में हैदराबाद में अनावरण हुआ, को क्या नाम दिया गया है?

15. KBC 14: फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में दिखाए गए लाल चंदन या रक्त चंदन के पेड़ भारत के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?