Home > Ab Tumhare Hawale Lyrics in Hindi: ‘अब तुम्हारे हवाले’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Ab Tumhare Hawale Lyrics in Hindi: ‘अब तुम्हारे हवाले’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' सॉन्ग को बहुत सुनते हैं. इस सॉन्ग को अलका याज्ञनिक, कैलाश खेर, सोनू निगम, उदित नारायण ने गाया है. लिरिक्स समीर ने लिखे हैं और म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है.

Written by:Kaushik
Published: August 15, 2022 09:27:05 New Delhi, Delhi, India

Ab Tumhare Hawale Song Lyrics in Hindi: 15 अगस्त 2022 यानी आज स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2022) मनाया जा रहा है. इस बात को तो सभी लोग जानते हैं कि लाखों बलिदानों और कई दशकों की लंबी लड़ाई के बाद हमको आजाद हवा में सांस लेने का अवसर मिला है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रदांजलि दी जाती है. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडारोहण करते है. आज लोग बहुत धूम-धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. कुछ लोग इस दिन देशभक्ति गीत को सुनना अधिक पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Mere Desh Ki Dharti Lyrics in Hindi: ‘मेरे देश की धरती’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

इस खास मौके पर लोग ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ सॉन्ग को बहुत सुनते हैं. ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ सॉन्ग को अलका याज्ञनिक, कैलाश खेर, सोनू निगम, उदित नारायण ने गाया है. लिरिक्स समीर ने लिखे हैं और म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है. यहां हम आपको बताएंगे कि ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ सॉन्ग (Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo Song) के हिंदी लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Patriotic Songs: जोश और जुनून से भरे हैं बॉलीवुड के ये 10 देशभक्ति गाने, जरूर सुनें

Ab Tumhare Hawale Lyrics in Hindi-

कर चले हम फ़िदा, जान-ओ-तन साथियो

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो…

सांस थमती गई, नब्ज जमती गई,

फिर भी बढ़ते कदम को ना रुकने दिया

कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं

सर हिमालय का हमने न झुकने दिया

मरते मरते रहा बाँकपन साथियो

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो…

जिन्दा रहने के मौसम बहुत हैं मगर

जान देने की रुत रोज आती नहीं

हुस्न और इश्क दोनो को रुसवा करे

वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं

बाँध लो अपने सर पर कफ़न साथियो

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो…

राह कुर्बानियों की ना वीरान हो

तुम सजाते ही रहना नये काफ़िले

फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है

जिन्दगी मौत से मिल रही है गले

आज धरती बनी है दुल्हन साथियो

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो …

खेंच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर

इस तरफ आने पाये ना रावण कोई

तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे

छूने पाये ना सीता का दामन कोई

राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो…

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved