Mere Desh Ki Dharti Lyrics in Hindi: 15 अगस्त 2022 यानी सोमवार के दिन देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2022) मनाया जाएगा. इस बात को तो सभी लोग जानते हैं कि लाखों बलिदानों और कई दशकों की लंबी लड़ाई के बाद हमको आजाद हवा में सांस लेने का अवसर मिला है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रदांजलि दी जाती है. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर सबसे पहले झंडारोहण करते है. लोग बहुत धूम-धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. अधिकतर लोग इस दिन देशभक्ति गीत को सुनना अधिक पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें:Teri Galliyon Se Lyrics in Hindi: ‘तेरी गलियों से’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

इस खास मौके पर लोग ‘मेरे देश की धरती’ (Mere Desh Ki Dharti) सॉन्ग को बहुत सुनते हैं. ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ सॉन्ग उपकार मूवी से हैं. इस सॉन्ग को महेंद्र कपूर ने गाया है और गुलशन बावरा ने सॉन्ग के लिरिक्स लिखे है. कल्याणजी और आनंदजी ने संगीत दिया है. यहां हम आपको बताएंगे कि ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Summer High Song Lyrics in Hindi: एपी ढिल्लों के ‘समर हाई’ गाने के हिंदी लिरिक्स

मेरे देश की धरती सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

मेरे देश की धरती सोना उगले,

उगले हीरे मोती,

मेरे देश की धरती.

बैलों के गले में जब घुँघरू,

जीवन का राग सुनाते हैं,

ग़म कोस दूर हो जाते है,

खुशियों के कमल मुस्काते हैं.

सुन के रहट की आवाज़ें,

यूँ लगे कहीं शहनाई बजे,

आते ही मस्त बहारों के,

दुल्हन की तरह हर खेत सजे.

मेरे देश की धरती सोना उगले,

उगले हीरे मोती,

मेरे देश की धरती.

जब चलते हैं इस धरती पर हल,

ममता अँगड़ाइयाँ लेती है,

क्यों ना पूजें इस माटी को,

जो जीवन का सुख देती है.

इस धरती पे जिसने जन्म लिया,

उसने ही पाया प्यार तेरा,

यहाँ अपना पराया कोई नही,

हैं सब पे है माँ उपकार तेरा.

मेरे देश की धरती सोना उगले,

उगले हीरे मोती,

मेरे देश की धरती.

ये बाग़ हैं गौतम नानक का,

खिलते हैं अमन के फूल यहाँ,

गांधी सुभाष टैगोर तिलक,

ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ.

रंग हरा हरिसिंह नलवे से,

रंग लाल है लाल बहादुर से,

रंग बना बसंती भगतसिंह,

रंग अमन का वीर जवाहर से.

मेरे देश की धरती सोना उगले,

उगले हीरे मोती,

मेरे देश की धरती.