Home > अमिातभ बच्चन की ऐसी 10 फिल्में जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का ‘शहंशाह’, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अमिातभ बच्चन की ऐसी 10 फिल्में जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का ‘शहंशाह’, देखें लिस्ट

  • अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक से एक शानदार फिल्में दी हैं
  • 80 साल की उम्र में भी वह कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने के साथ फिल्में भी दे रहे हैं
  • अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक व शहंशाह भी कहते हैं

Written by:Ashis
Published: October 10, 2022 06:30:14 New Delhi, Delhi, India

Amitabh Bachchan Best Movies: शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने जीवन के 80 साल पूरे कर चुके हैं और वह आज के समय में भी एक से एक शानदार फिल्में दे रहे हैं. हर वर्ग के लोग अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं. अपने करियर ( Amitabh Bachchan Carrier)  की शुरूआत करने के बाद से उन्होंने तमाम ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें चाहे जितनी बार देखा जाए, आप बोर नहीं हो सकते हैं.

हालांकि कई बार उनके सामने स्वास्थ्य संबंधित और कई बार आर्थिक समस्याएं भी आईं. लेकिन फिल्म जगत के इस शहंशाह (Shahenshah) ने उन समस्याओं से डटकर न सिर्फ मुकाबला किया, बल्कि उन पर विजय हासिल करते हुए खुद को शहंशाह साबित किया. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में थी जिन्होंने उन्हें शहंशाह बनाया.

यह भी पढ़ें: Goodbye Box Office Collection: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने अब तक कितना कमाया

अमिताभ बच्चन की 10 बेहतरीन फिल्में (Amitabh Bachchan Best Movies)

1- जंजीर (Zanjeer)

1973 में आई फिल्म प्रकाश महरा की फिल्म ‘जंजीर’ अमिताभ के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में अमिताभ के साथ प्राण और जया बच्चन ने भी शानदार भूमिका निभाई थी.

2- डॉन (Don)

1978 में आई डॉन फिल्म ने भी अमिताभ बच्चन को एक शानदार पहचान दिलाई थी. इसके साथ ही यह उस समय की तीसरी सबसे बड़ी कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी.

यह भी पढ़ें: मात्र 150 रुपये में देखिए अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘Goodbye’, जानें डिटेल्स

3- दीवार (Deewar)

1975 में यश चोपड़ा निर्मित दीवार हिन्दी सिनेमा की सबसे सफ़लतम फिल्मों में से है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर भी थे और आज भी इसका डॉयलॉग “मेरे पास मां है” सुनने में आ ही जाता है.

4- अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony)

1977 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म अमर अकबर एंथोनी में लोगों को कॉमेडी और एक्शन दोनों का मजा देखने को मिला था, जिसके कारण इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की टॉप 10 ऑल टाइम फेवरेट फिल्में, जिन्हें IMDB ने भी बताया है बेस्ट

5- शहंशाह (Shahenshah)

1988 में आई शहंशाह फिल्म को पूरे देश से इतना प्यार मिला कि लोगों ने अमिताभ बच्चन को शहंशाह नाम से बुलाना शुरू कर दिया.

6- कूली (Coolie)

 कूली फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक कूली की भूमिका निभाई थी. इस फिल्मों को भी हर तरफ से बहुत ज्यादा प्यार मिला था.

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं अमिताभ बच्चन?

7- मर्द (Mard)

सदी के महानायक की मर्द फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि उसके डायलॉग आज तक पॉपुलर हैं. जिनमें “मर्द को दर्द नहीं होता” आज भी कई बार सुनने में आ जाता है.

8- याराना (Yarana)

 1981 में आई अमिताभ बच्चन की याराना फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. खासकर युवाओं में इस फिल्म का अलग ही क्रेज देखने को मिला था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नीतू सिंह भी थीं.

यह भी पढ़ें: मात्र 80 रुपये में देखें अमिताभ बच्चन की फिल्म Goodbye, ये है बिग बी का बर्थडे ऑफर

9- शोले (Sholey)

 1975 में आई हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्मों में से एक ‘शोले’ के ‘जय और वीरू’ को भला कैसे कोई भूल सकता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान भी थे. इस फिल्म के डॉयलॉग और गानें आज भी पॉपुलर हैं.

10- शराबी (Sharabi)

1984 में आई अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय के लिए जानी जानी वाली फिल्म शराबी का अपना एक अलग ही क्रेज रहा . इस फिल्म को भी हर तरफ बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved