Home > UPSSSC PET Admit Card 2022 हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

UPSSSC PET Admit Card 2022 हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शनिवार को पीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: October 01, 2022 12:59:37 New Delhi, Delhi, India

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1 अक्टूबर 2022, शनिवार को पीईटी एडमिट कार्ड जारी (UPSSSC PET Admit Card 2022) कर दिया हैं. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 15 अगस्त व 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. वहीं, समय की बात करें तो परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और फिर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश के समस्त जनपदों में होगी.

यह भी पढ़ें: KECT result 2022: KEA ने KCET रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया, यहां जानें सारी डिटेल्स

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा फोटो पहचान पत्र भी साथ में ले जाना होगा. बता दें कि नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2 दिन दोनों पालियों में अलग-अलग होगी. आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा कराई जाएगी.

बता दें कि इस बार समूह ‘ग’ के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ 37.34 लाख आवेदन किए. ये संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत ज्यादा है. साल 2021 में पीईटी के लिए 20.73 लाख लोगों ने आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें: IBPS Clerk Prelims Score Card 2022: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानें

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) होगी. इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकालकर आयोग आवेदन लेगा. पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है. पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है और ये दूसरी पीईटी है. पिछले वर्ष 2021 में पहली बार पीईटी का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें: REET Result 2022 Declared: रीट रिजल्ट 2022 हुआ जारी, ऐसे करें चेक

एक और जरूरी बात आपको बता दें कि इसमें समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. अर्हता परीक्षा 100 अंकों और 2 घंटे की होगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved