Home > UPSSSC PET 2023 Guidelines: UP-PET के एग्जाम में इन गाइडलाइंस को न करें नजरअंदाज, परीक्षा से कर दिए जाएंगे Out!
opoyicentral
Opoyi Central

7 months ago .New Delhi

UPSSSC PET 2023 Guidelines: UP-PET के एग्जाम में इन गाइडलाइंस को न करें नजरअंदाज, परीक्षा से कर दिए जाएंगे Out!

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर 2023 को है.(फोटो साभार:Freepik)

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर 2023 को है यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं एग्जाम मे शामिल होने के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखें

Written by:Ashis
Published: October 20, 2023 05:00:00 New Delhi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (UPSSSC PET 2023 Guidelines) आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए लाखों उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली शाम 3 से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको कुछ नियम कानूनों के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ICC ODI World Cup 2023 Point Table Update: वर्ल्ड कप 2023 का अपडेट प्वाइंट टेबल और शेड्यूल यहां देखें

प्राइमरी एलिजिबिल्टी टेस्ट के लिए लाखों उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और अनुमान है कि इस परीक्षा में भारी संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे. अभ्यर्थियों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण यह तय है कि प्रतिस्पर्धा भी कठिन होगी. उम्मीदवारों को पेपर देते समय इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखना चाहिए कि वे अनुमान पर उत्तर का विकल्प न चुने. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है और तुक्का के आधार पर उत्तर देना परीक्षार्थियों को महंगा पड़ सकता है.

य़ह भी पढ़ेंः Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ 48 पर हो गए आउट, वनडे वर्ल्ड कप में पांचवें अर्धशतक से चूके, देखें रिकॉर्ड

UPSSSC PET 2023 से संबंधित ड्रेस कोड व अन्य गाइडलाइंस

सरकारी नौकरी के लिए होने वाली हर परीक्षा की तरह UPSSSC PET 2023 के लिए कुछ गाइडलाइंस निर्धारित की गई हैं (UPSSSC PET 2023 Dress Code). सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से इन नियमों का पालन करना होगा.

1- एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले UPSSSC PET 2023 एडमिट कार्ड के 2-3 प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें (UPSSSC PET 2023 Admit Card). इसके साथ ही 2-4 पासपोर्ट साइज फोटोज भी लेकर जाना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि फोटो लेटेस्ट की खिंची होनी चाहिए.

2- परीक्षा में शामिल होने के दौरान आपको एक वैलिड आईडी कार्ड साथ जरूर ले जाना है. परीक्षार्थी पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई कोई भी एक आईडी कार्ड साथ में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः India vs Bangladesh मैच पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खेला दांव, कहा- डेट करूंगी

3- नोटिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है. किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन, ईयरफोन, ब्लूटुथ, लैपटॉप आदि ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

4- UPSSSC ने बीते वर्ष एग्जाम ड्रेस कोड से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी की थीं. पुरुष परीक्षार्थी एग्जाम हॉल के अंदर फुल स्लीव शर्ट पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं.

5- पुरुषों के अलावा महिलाएं अपना चेहरा ढककर एग्जाम हॉल के अंदर नहीं जा सकती हैं. सभी को हाफ स्लीव या स्लीवलेस ड्रेस, सूट या टॉप पहनकर आना होगा. किसी भी तरह की एक्सेसरी या जूलरी पहनकर न जाएं. इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों के बाल सिंपल रबर से बंधे होने चाहिए. बाल खुले नहीं होने चाहिए और न ही उन्हें स्टाइलिश क्लचर, पिन या बैंड से बांधने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved