Home > यूपी के 35 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, 24 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

यूपी के 35 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, 24 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीटीईटी, लेखपाल भर्ती परीक्षा समेत 10 परीक्षाओं की डेट्स से जारी कर दी है. आयोग वर्ष 2022 में 14 भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा.

Written by:Kaushik
Published: April 22, 2022 04:25:33 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीटीईटी, लेखपाल भर्ती परीक्षा समेत 10 परीक्षाओं की डेट्स से जारी कर दी है. आयोग वर्ष 2022 में 14 भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. upsssc.gov.in पर जारी यूपीएसएसएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 होगा.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कैलेंडर के अनुसार, भर्तियों के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे 34.54 लाख से ज्यादा युवाओं का इंतजार खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP बोर्ड में चेंज होगा 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न, होंगे ये बदलाव

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2022 में 14 लिखित परीक्षाएं आयोजित करेगा. इनमें शामिल 10 लिखित परीक्षाओं के माध्यम से आयोग विभिन्न विभागों के 24,183 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा. इनमें पिछले वर्ष आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा भी शामिल है, जो 19 जून को आयोजित होगी. इन 10 लिखित परीक्षाओं में तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में इन पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन प्रक्रिया

आयोग ने प्रारंभिक योग्यता परीक्षा की डेट का इंतजार खत्म कर दिया है. दो स्तर की परीक्षा प्रणाली के तहत सेकंड पीईटी का आयोजन 18 सितंबर को होगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2022 में 14 लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: DSSSB Recruitment: दिल्ली जल बोर्ड में निकली कई भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आगामी कार्ययोजना की प्रेजेंटेशन देखते हुए रिक्त पदों को भरने के में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस साल के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया. आयोग के कैलेंडर में जिन 14 भर्तियों की परीक्षा तारीखों का ऐलान किया है. उनमे 9 लंबे समय से लंबित भर्तियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब में जिस चीज पर लगी रोक वहीं यूपी में दे दी गई मंजूरी

इसके अलावा परीक्षा कैलेंडर की सूचना में बताया गया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा की डेट्स बाद में जारी की जाएंगी. आयोग ने तीन तारीखों को आरक्षित घोषित किया है. भविष्य में किसी घोषित परीक्षा की डेट और भर्ती में बदलाव की स्थिति आने पर इनका प्रयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद इस तरह करें IAS की तैयारी, एक-एक चीज जानें

आरक्षित तीन तिथियों में से एक का उपयोग ग्राम पंचायत की भर्ती में किया जाएगा. यूपी लेखपाल के 8085 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर लेखपाल की मुख्य परीक्षा 19 जून को होगी. इन सभी 10 लिखित परीक्षाओं में करीब 22 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा इससे संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved