Home > UP बोर्ड में चेंज होगा 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न, होंगे ये बदलाव
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

UP बोर्ड में चेंज होगा 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न, होंगे ये बदलाव

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का नया पैटर्न बदलाव किया गया है.  
  • यह निर्देश CM योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग का प्रेजेंटेशन देखने के बाद दिए. 
  • अगले 5 सालों में सभी ब्लॉक में हाईस्कूल-इंटर कॉलेज स्थापित करने की कार्ययोजना बनाई गई है.

Written by:Kaushik
Published: April 21, 2022 07:02:38 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अगले सत्र से हाई स्कूल की परीक्षा नए एग्‍जाम पैटर्न पर कराने का फैसला किया है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का नया पैटर्न अगले साल (2023) से लागू किया जाएगा. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा का नया पैटर्न 2025 से लागू होगा. यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शिक्षाविभाग का प्रेजेंटेशन देखने के बाद दिए. साथ ही, शिक्षक विभाग ने यह भी बताया कि अगले 5 सालों में सभी ब्लॉक में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज स्थापित करने की कार्ययोजना भी बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में इन पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन प्रक्रिया

सीएम योगी ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बदलाव का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न वर्ष 2023 से और 12वीं का वर्ष 2025 तक लागू करें. हम यहां पर आपको बताएंगे कि क्‍या होगा एग्‍जाम के पैटर्न में बदलाव और पिछले पैटर्न से ये कैसे होगा अलग. आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: DSSSB Recruitment: दिल्ली जल बोर्ड में निकली कई भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

क्‍या है बोर्ड का लागू पैटर्न

-10वीं की बोर्ड परीक्षा 70 और 80 नंबर की होती है. प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 70 नंबर क एग्जाम होता है जबकि बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट के लिए नंबर की परीक्षा होती है.

सब्‍जेक्‍ट के टोटल अधिकतम नंबर 100 है। जिसमे बड़की के 30 या 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट या प्रैक्टिकल के होते है.

– परीक्षा में अति लघु, लघु और दीर्घ उत्‍तरीय सवाल पूछे जाते हैं और पूरा पेपर डिस्क्रिप्टिव आंसर पैटर्न पर होता है.

– परीक्षा की अ‍वधि 3 घंटे की होती है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में जिस चीज पर लगी रोक वहीं यूपी में दे दी गई मंजूरी

क्‍या होगा पैटर्न में बदलाव

-परीक्षा अब पूरी तरह से डिस्क्रिप्टिव नहीं होगी, बल्कि एक पेपर में ऑब्‍जेक्टिव तरीके से सवाल पूछे जाएंगे.

-एक पेपर में MCQ आधारित सवाल पूछे जाएंगे जिनके जवाब OMR शीट पर देने होंगे.

-डिस्क्रिप्टिव सवालों की गिनती कम होगी और ज्‍यादा नॉलेज बेस्‍ड सवाल परीक्षा में होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 9 और 11 में इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद इस तरह करें IAS की तैयारी, एक-एक चीज जानें

9वीं-11वीं क्लास में इंटर्नशिप प्रोग्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 9 और 11 में इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सर्टिफिकेशन,स्किल डेवलपमेंट, स्टेट स्कूल एक्रिडिशन अथॉरिटी की की स्थापना के लिए कार्रवाई शुरू करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि इस अथॉरिटी के माध्यम से प्रत्येक 5 साल में विद्यालयों का मूल्यांकन और सर्टिफिकेशन किया जाए.

यह भी पढ़ें: एक बकरी चराने वाला ऐसे बना IAS ऑफिसर, कहानी सुनकर आप भी होगे मोटिवेट

हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लासरूम

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि पांच साल में सभी असेवित क्षेत्रों में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए अभी से काम शुरू करें. सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, रियलटाइम मॉनिटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और एकीकृत डाटा प्रबंधन व्यवस्था लागू करें.

अगले 100 दिनों में सरकारी स्कूलों में वाई फाई

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अगले 100 दिनों में सरकारी स्कूलों में वाई फाई की सुविधा, उनकी वेबसाइट सभी स्टूडेंट्स की ईमेल आईडी बनवाने और राजकीय स्कूलों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम शुरू करने के प्रयास हों और स्कूल ऑनलाइन सिस्टम, करियर काउंसलिंग पोर्टल ‘पंख’ का विकास और ई-लाइब्रेरी पोर्टल का विकास किया जाए. उन्होंने कहा है कि शिक्षा में तकनीक के प्रयोग को देखते हुए एकीकृत डाटा प्रबंधन प्रणाली लागू कराया जाए.

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th रिजल्ट में टॉप 4 में लड़कियों का बोलबाला, टॉप 10 में 47 छात्र शामिल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved