Home > UGC NET परीक्षा की तारीखों का ऐलान, आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

UGC NET परीक्षा की तारीखों का ऐलान, आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है. अब दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगा.

Written by:Sandip
Published: August 11, 2021 11:23:45 New Delhi, Delhi, India

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है. अब दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगा. इसके UGC ने तारीख का भी ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही अक्टूबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

य़ह भी पढ़ेंः CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट शीट

कोरोना के चलते दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा के आयोजन और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में देरी हुई, इसलिए दोनों सत्रों की परीक्षा को एक साथ करवाया जा रहा है. इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें.

आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है.उम्मीदवार 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन दिलाने के लिए सारे कोटे खत्म, केवल सांसदों के पास होगा 10 कोटा

पहले दिसंबर 2020 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी. लेकिन ये स्थगित कर दिया गया था. उस वक्त कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई थी. वहीं, यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए आवेदन की प्रकिया फरवरी-मार्च 2021 में चली थी. ऐसे में ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया लेकिन वह पूरी तरह से आवेदन सब्मिट नहीं कर पाए, वह भी https://ugcnet.nta.nic.in, www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं.

देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार, आमतौर पर जून और दिसंबर, में किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः JEE-Mains का रिजल्ट जारी, 17 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल स्कोर

वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते जून की परीक्षा के आयोजन मे देरी हुई थी और बाद में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था. जून परीक्षा की देरी के चलते यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा के आयोजन में भी देरी हुई. यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए आवेदन की प्रकिया फरवरी-मार्च 2021 में चली.

यह भी पढ़ेंः West Bengal Recruitment: डाक विभाग के 2357 पोस्ट पर भर्ती, दसवीं पास करें अप्लाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved