जेईई मेन 2021 के तीसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार के रिजल्ट में कुल 17 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल हुआ है. इन 17 छात्रों में कुल 16 लड़के और एक लड़की शामिल है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन की परीक्षाओं का आयोजन किया था, जिसमें 7.09 लाख छात्रों ने रजिस्टर करवाया था. अब तक तीन चरणों की परीक्षा हो चुकी हैं. अब चौथे और आखिरी चरण की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 और 2 सितंबर को दो-दो चरणों में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन दिलाने के लिए सारे कोटे खत्म, केवल सांसदों के पास होगा 10 कोटा

जब सभी चरणों की परीक्षा खत्म हो जाएगी तो सबसे अच्छे अंको के आधार पर जेईई मेन 2021 की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके साथ ही जो मेरिट लिस्ट जारी होगी उसके अनुसार ही देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन किए जाएंगे. इस मेरिट लिस्ट के टॉप ढाई लाख छात्रों को जेईई एडवांस में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.

इन 17 छात्रों ने किया टॉप

  • दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया
  • हरियाणा के हर्ष और अनमोल
  • उत्तर प्रदेश की पल अग्रवाल व अमिया सिंघल
  • बिहार के वैभव विशाल
  • राजस्थान के अंशुल वर्मा,
  • कर्नाटक के गौरव दास,
  • तेलंगाना के मधुर आदर्श रेड्डी, बीवीकेएस वैदिक, जेवी आदित्य और पी लक्ष्मी लोकेश रेड्डी
  • आंध्र प्रदेश के करणम लोकेश, डीवी पनीश, पीवी शिवा और केआर नायडू

इन सभी छात्रों को जेईई मेन 2021 में 100 स्कोर मिला है. इसके साथ ही जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा में उत्तर प्रदेश की पल अग्रवाल इकलौती टॉपर छात्रा हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 11 साल की भारतीय-अमेरिकी नताशा पेरी बनी दुनिया की सबसे होनहार छात्र

इस प्रकार चेक करें जेईई मेन रिजल्ट 2021

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • जेईई मेन 2021 रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्टर नंबर और बाकी चीजें डाल दें.
  •  आपका जेईई मेन 2021 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा

आखिरी चरण की परीक्षा कब होंगी

जेईई मेन के आखिरी चरण का आयोजन 26 अगस्त, 27, 31, 1 और 2 सितंबर को होगा. जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऑल इंडिया कोटा के तहत OBC को 27 और EWS को 10 प्रतिशत रिजर्वेशन