Home > JEE Mains 2021: शिक्षा मंत्री ने की जेईई मेंस एग्जाम के तारीखों की घोषणा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

JEE Mains 2021: शिक्षा मंत्री ने की जेईई मेंस एग्जाम के तारीखों की घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेंस परीक्षाओं को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने बताया कि जुलाई में ही तीसरे चरण की परीक्षा होगी. वहीं चौथे चरण की परीक्षा जुलाई से अगस्त तक होगी.

Written by:Sandip
Published: July 06, 2021 02:10:45 New Delhi, Delhi, India

जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains 2021) के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेंस परीक्षाओं को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने बताया कि जुलाई में ही तीसरे चरण की परीक्षा होगी. वहीं चौथे चरण की परीक्षा जुलाई से अगस्त तक होगी.

शिक्षा मंत्री ने जेईई मेंस की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा, 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक तीसरे चरण की परीक्षा होगी. वहीं, 27 जुलाई से 2 अगस्त तक चौथे चरण की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ेंः Bank jobs 2021: SBI ने निकाली 6100 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

आपको बता दें, जिन छात्रों ने आवेदन नहीं किया है उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. वे 6 जुलाई की रात से 8 जुलाई की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, चौथे चरण में आवेदन करने की तारीख 9 जुलाई से 11 जुलाई तक तय की गई है.

यह भी पढ़ेंः इंडियन रेलवे में ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती

शनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं. अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये स्थगित कर दिए गए थे.

यह भी पढ़ेंः बंगाल विधानसभा में विधान परिषद का प्रस्ताव पास, लेकिन संसद से कैसे मिलेगी मंजूरी?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved