Home > मात्र 14 रुपये के निवेश में हर महीना मिल सकता है 5000 रुपये, जानें क्या है ये स्कीम?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

मात्र 14 रुपये के निवेश में हर महीना मिल सकता है 5000 रुपये, जानें क्या है ये स्कीम?

  • इस योजना में 18 से 40 वर्ष की कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है.
  • निवेश करके नागरिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं, 
  • इसका लाभ वे उठा सकते हैं जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है.

Written by:Sneha
Published: January 15, 2022 03:13:39 New Delhi, Delhi, India

अगर आप अपना जीवन पैसों को लेकर सुरक्षित करने के लिए अच्छी जगह निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana-APY) में पैसा लगा सकते हैं. अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू हुआ जिसका लाभ भारत के नागरिक निवेश उठा सकते हैं. जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है तो इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ता को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा. अब इसमें आपको कितने रुपये जमा करके कितने रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे, हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस योजना से आसानी से कमाएं 14 लाख रुपये, बस करना होगा इतने पैसों का निवेश

14 रुपये हर दिन जमा करके 5000 रुपये कैसे मिलेंगे?

अटर पेंशन योजना के तहत अगर कोई शख्स 18 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिल सकते हैं. इसके लिए उन्हें हर दिन 14 रुपये यानी 210 रुपये मासिक रूप से जमा करना होगा. वहीं अगर 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं जिससे 60 साल की उम्र के बाद दोनों को मिलाकर 10 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेगी.

क्या है अटर पेंशन योजना?

अटल पेंशन स्कीम में आप जो निवेश करते हैं वो आपकी उम्र पर निर्भर करता है. इस योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5,000 रुपये मासिक पेंशन के रूप में मिल सकती है. इस पेंशन योजना के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. इसके लिए आप ऑनलाइन जाकर बताए गए जरूरी निर्देशों का पालन करें.

यह भी पढ़ेंः आपके पैसे दोगुने कर देगी किसान विकास पत्र योजना, जानें इसके बारे में सब कुछ

क्या हैं अटल पेंशन योजना के डेथ बेनिफिट्स?

इस योजना में निवेश करने वाले की अगर मृत्यु होती है तो उनकी पत्नी डिफॉल्ट रूप से नॉमिनी बन जाती है. पत्नी को योजना के सारे फायदे मिलेंगे. पत्नी को भी सबस्क्राइबर को जितना पेंशन मिलता उतना ही मिलेगा. पत्नी के जीवित नहीं होने पर सबस्क्राइबर जिसे नॉमिनी बनाते हैं उन्हें इसका फायदा मिलेगा. यानी पेंशन निश्चित रूप से नॉमिनी को मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस सरकारी बीमा योजना पर करें रोज 95 रुपये का निवेश, मिलेंगे 14 लाख

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved