Post Office Senior Citizen Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाता रहता है. देश के अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस की योजना में निवेश करना पसंद करते हैं. यहां लोगों का पैसा सुरक्षित रहता हैं. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की सहायता से आप बड़े फायदों के साथ-साथ छोटी बचत के ऑप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं. इन योजनाओं में पैसों का निवेश करने से आपको बीमा का फायदा भी मिलता है. इसके अलावा कुछ सालों में ही इन योजनाओं से ज्यादा रिटर्न भी प्राप्त हो जाता है. अपने इस लेख में हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप कम समय में ही 14 लाख 28 हजार रुपये तक का फंड तैयार कर सकते है.

यह भी पढ़ेंः आपके पैसे दोगुने कर देगी किसान विकास पत्र योजना, जानें इसके बारे में सब कुछ

योजना में 1000 रुपये भी कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस की योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) बहुत लाभकारी योजना है. इस योजना के तहत व्यक्ति को 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल तक का होता है. एक और बात बता दें इस योजना में आपको 5 साल तक अपने पैसों का निवेश करना होता है. इस स्कीम के तहत व्यक्ति को कम से कम हजार रुपये का निवेश करना अनिवार्य होता है. अगर आप इस योजना में पहली बार अपने पैसों का निवेश कर रहे हैं तो आपको इसकी इंस्टॉलमेंट 31 मार्च/30 सितंबर/31 दिसंबर को ही देनी होगी. आपको इस योजना में एक बार में ही सारे पैसे डालने होते हैं. इस योजना में निवेश करने पर आप इनकम टैक्स के 80 सी नियम के तहत टैक्स में छूट भी पा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस सरकारी बीमा योजना पर करें रोज 95 रुपये का निवेश, मिलेंगे 14 लाख

सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोलने की भी हैं सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें 50 से 60 साल के बीच का हर भारतीय नागरिक इस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) में अपने पैसों का निवेश कर सकता है. इस योजना में आप ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपयों तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आप इस योजना के तहत ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो पैसा जमा करने की पूरी जिम्मेदारी केवल पहले खाताधारक की होगी. बता दें कि सीनियर सिटीजन के अलावा कम उम्र के लोग भी ये खाता खोल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपके पास भी है एक से अधिक PPF अकाउंट तो जल्द करें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

जानें कैसे बनेगा 14 लाख का फंड

अगर आप 14 लाख का फंड बनाना चाहते हैं तो बता दें कि उसके लिए आपको एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा. अगर आप 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको इसमें 7.4 फ़ीसदी की दर से कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलेगा. यानी जब आपके इस निवेश को 5 साल पूरे हो जाएंगे तो आपके ये 10 लाख रुपये 14,28,964 रुपयों में बदल जाएंगे. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये प्राप्त हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इन योजनाओं से भविष्य बनेगा उज्जवल, जानें कितना मिलता है मासिक ब्याज