Home > Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

डाकघर में पैसों का निवेश करना बहुत सुरक्षित रहता है. आप डाकघर की एक धाकड़ योजना में निवेश कर अपने पैसों को दोगुना कर सकते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं.

Written by:Vishal
Published: April 20, 2022 02:20:41 New Delhi, Delhi, India

अगर आप अपने पैसों के निवेश के लिए एक सुरक्षित योजना की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम से आपको बहुत फायदा मिल सकता है. यहां आप जीरो रिस्क पर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि अगर आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना आपके लिए बेस्ट रहेगी. इसमें आपके पैसे डबल तो होंगे ही साथ ही रिस्क भी नहीं होगा. चलिए इस धाकड़ स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा

जानिए क्या है किसान विकास पत्र योजना

1. किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है. इसके तहत एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है.

2. ये योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है.

3. किसान विकास पत्र का मैच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने हैं.

4. निवेशक को इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होता है जबकि इसके तहत अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं रखी गई.

5. किसान विकास पत्र में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है जिन्हें आप 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10000 रुपये और 50000 रुपये के सर्टिफिकेट के रूप में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office ने शुरू की नई सेवा, अब घर बैठे PPF समेत अन्य योजनाओं में करें निवेश

जरूरी कागजात

1. इस योजना में निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई. ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का खतरा भी है इसलिए सरकार ने इसमें 50 हजार रुपये से ज्यादा के निवेश पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है.

2. इस योजना के लिए आपको पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड भी देना होता है.

3. अगर आप इसमें 10 लाख या इससे ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा, जैसे ITR, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट.

यह भी पढ़ेंः सुकन्या खाता खोलकर अपनी बिटिया को बना सकते हैं लखपति, जानें कैसे करें आवेदन

ऐसे खरीदें सर्टिफिकेट

1. सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट: ये खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए खरीदा जाता है

2. ज्वाइंट ए अकाउंट सर्टिफिकेट: ये दो वयस्कों को ज्वाइंट रूप से जारी किया जाता है. दोनों होल्डर्स को भुगतान होता है, या जो जीवित हो

3. ज्वाइंट बी अकाउंट सर्टिफिकेट: ये दो व्यस्को को ज्वाइंट रूप से जारी किया जाता है. दोनों में से किसी एक को भुगतान होता है या जो जीवित हो

यह भी पढ़ेंः आप भी करें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा 14 लाख का रिटर्न

किसान विकास पत्र की खासियत जानें

1. इस योजना में गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता.

2. इस योजना में अवधि खत्म होने के बाद आपको पूरी राशि मिल जाती है.

3. इस योजना में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती है.

4. इस योजना पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्सेबल है. मैच्योरिटी के बाद निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है.

5. मैच्योरिटी पर आप इसकी रकम निकाल सकते हैं परंतु इसका लॉक-इन पीरियड 30 महीनों का होता है. इससे पहले आप योजना से पैसे नहीं निकाल सकते. बशर्ते खाताधारक की मृत्यु हो जाए या कोर्ट का आदेश हो.

6. इसमें 1000, 5000, 10000, 50000 के मूल्य वर्ग में निवेश किया जा सकता है.

7. किसान विकास पत्र को कोलैटरल के तौर पर या फिर सिक्योरिटी के तौर पर रखकर आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः बेटी के लिए सुकन्या योजना में कर रहे हैं इनवेस्ट, तो जान लीजिए घर बैठे ही कैसे हो जाएगा भुगतान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved