नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप टैक्स बचत के लिए पीपीएफ (PPF), आरडी (RD) या सुकन्या समृद्धि में निवेश करना चाहते हैं तो ये आप घर बैठे कर सकते हैं. आप इस सुविधा का लाभ पोस्ट ऑफिस (Post Office) के डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) के माध्यम से उठा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ये सेवा देशभर के हर जिले, कस्बे और गांव के नागरिकों के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः सुकन्या खाता खोलकर अपनी बिटिया को बना सकते हैं लखपति, जानें कैसे करें आवेदन

आईपीपीबी (IPPB) के मुताबिक, डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से आप बैंक खाता, फंड ट्रांसफर, नकद जमा निकासी, बिलों का भुगतान, जीवन बीमा की खरीद, स्मॉल सेविंग में निवेश आदि काम कर सकते हैं. हालांकि डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए आपको 20 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः आप भी करें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा 14 लाख का रिटर्न

जानिए आईपीपीबी डोरस्टेप बैंकिंग सेवा ऑनलाइन कैसे बुक करें

डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस के कॉल सेंटर नंबर 155299 पर कॉल कर बुकिंग कर सकते हैं. आईपीपीबी की वेबसाइट के मुताबिक, आप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक के बीच स्लॉट का चयन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः बेटी के लिए सुकन्या योजना में कर रहे हैं इनवेस्ट, तो जान लीजिए घर बैठे ही कैसे हो जाएगा भुगतान

जानिए आईपीपीबी की डोरस्टेप बैंकिंग से कौन-कौन सी सुविधाएं ले सकते हैं

1. खाता खोलना

2. नकद जमा/निकासी

3. मनी ट्रांसफर

यह भी पढ़ेंः Pan Card तो बनवा ही लिया होगा? अगर नहीं, तो जान लें इससे जुड़ी एक-एक बात और फायदे

4. 24 × 7 फंड ट्रांसफर

5. रिचार्ज और बिल भुगतान

6. बीमा/सामान्य बीमा/म्यूचुअल फंड्स की खरीद

यह भी पढ़ेंः रिटायरमेंट अभी से करें प्लान, रोजाना 50 रुपये के इनवेस्ट पर मिलेंगे 34 लाख

7. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना

8. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेशन

9. सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ, आरडी, पीएलआई, आरपीएलआई में निवेश

यह भी पढ़ेंः Online खोल सकते हैं PPF Account, जानें आसान तरीका