Home > Twitter का ‘गोल्ड टिक’ मार्क क्या है, जानें इसका चार्ज और इसके बारे में सबकुछ
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .

Twitter का ‘गोल्ड टिक’ मार्क क्या है, जानें इसका चार्ज और इसके बारे में सबकुछ

  • ब्लू टिक के ट्विटर ने गोल्डन टिक मार्क को लॉन्च कर दिया है
  • गोल्ड टिक मार्क के लिए भी ट्विटर एक निश्चित राशि लेगी
  • ट्विटर गोल्डन टिक मार्क सभी को नहीं दी जा रही है

Written by:Sandip
Published: December 13, 2022 08:50:50

Twitter Golden tick rules and charges: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जब से Elon Musk ने खरीदा है. एक के बाद एक बदलाव कर रहे हैं. पहले Elon Musk ने ऐलान किया था कि ट्विटर के ब्लू टिक को लेकर शुल्क अदा करनी होगी. अब इसे लागू भी कर दिया गया है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को वेब यूजर्स के लिए बहाल कर दिया है और जल्द ही इस सेवा को iOS वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया जायेगा. वहीं, ट्विटर ने अब गोल्डन टिक (Golden Tick) की भी शुरुआत कर दी है. चलिए आपको बताते हैं गोल्ड टिक क्या है, किसे मिल सकता है और इसका चार्ज क्या है.

यह भी पढ़ेंः Facebook Tricks: आपकी फेसबुक आईडी पर कौन-कौन रखता है नजर? इस तरह पता करें

दरअसल, ट्विटर के ब्लू टिक परंपरा को अब ग्लोडन टिक में बदलने की कवायद चल रही है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, ब्लू टिक मार्क अभी जारी है. एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है, कि वे आने वाले कुछ महीनों में ही, ट्विटर ब्लू की पहले से चली आ रही नीतियों को पूरी तरह से बदल देंगे. क्योंकि जिस तरह से पहले ये चेक मार्क्स दिए गए. वे सही नहीं थीं.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp के नए फीचर में मिलेगा कॉलिंग का अलग बटन, जानें किन लोगों के लिये होगा

आपको बता दें, कुछ मीडिया ट्विटर अकाउंट और बिजनेस ट्विटर अकाउंट पर गोल्ड मार्क दिखने लगा है.ट्विटर ने ट्वीट किया था कि गोल्डन चेक मार्क व्यवसायों के लिए है और ग्रे चेक मार्क (Grey Tick) सरकार और मल्टी लेटरल खातों के लिए है. पहले हर आधिकारिक हैंडल पर ब्लू टिक होता था लेकिन अब कुछ पर गोल्डन चेक मार्क दिखाई देने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः आप भूलकर भी न रखें अकाउंट का ये Password? वरना हो जाएगा हैक, देखें लिस्ट

बता दें, ट्विटर ने नवंबर में ट्विटर ब्लू टिक लॉन्च किया था, लेकिन बाद में इसे निलंबित करना पड़ा जब प्लेटफॉर्म पर फर्जी खाते बढ़ गए. हालाँकि इसे 29 नवंबर को फिर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसमें देरी हुई.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आप अपना मैसेज कैसे शेड्यूल कर सकते हैं? जानें

ट्विटर की नई सब्सक्रिप्शन पॉलिसी के तहत वेब यूजर्स को 8 डॉलर तो, iOS के लिये यह चार्ज 11 डॉलर का होगा. क्योंकि ट्विटर ऐपल को 30 प्रतिशत की फीस अदा करेगा. ताकि ऐपल अपने यूजर्स को ट्विटर सेवा का प्रयोग करने दे. हालांकि मस्क इस बारे में बता चुके हैं. अगर iOS से ट्विटर की सेवा को हटा दिया जाता है, तो वह अपना फोन और ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर देंगे, लेकिन ऐपल के CEO टिम कुक से मुलाकात के बाद ये मामला आपस में सुलझा लिया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved