Home > क्या है Blue Aadhaar Card? जानें किसे मिलता है और कैसे अप्लाई करना है
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है Blue Aadhaar Card? जानें किसे मिलता है और कैसे अप्लाई करना है

  • हर सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है. 
  • ब्लू आधार कार्ड 5 साल के बाद अपडेट नहीं कराने पर अमान्य हो जाएगा. 
  • यहां जानें ब्लू आधार कार्ड को अप्लाई करने का तरीका. 

Written by:Kaushik
Published: April 29, 2022 09:28:12 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. भारत सरकार (Indian Government) ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को आधार कार्ड से लिंक करवा दिया है. ऐसे में इसका सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है. हर सरकारी काम में कार्ड की जरूरत होती है. इसकी जरूरत बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल में बच्चों का एडमिशन, पासपोर्ट बनवाने से लेकर कई जगह जरूरी होता है. आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग बच्चे का PAN Card बनवाना है बहुत आसान, जान लें पूरी प्रक्रिया

क्या आपको पता है कि आधार कार्ड कितने तरह के होते है.आपको जानकारी के लिए बता दें आधार कार्ड 2 तरह के होते है. वैसे तो आधार कार्ड अमूमन सफेद रंग के ही होते है, जिसमें कई रंगों के अक्षरों से व्यक्ति की डिटेल अंकित की जाती है. लेकिन क्या आपने नीले रंग का आधार कार्ड देखा है? यह नीले रंग का आधार कार्ड UIDAI के द्वारा ही बनाया जाता है और इसे ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) भी कहा जाता . यहां पर हम आपको बताएंगे कि ब्लू आधार का क्या है और इसे किस तरह से बनवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: क्या आप आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर भूल गए है तो इस तरीके से करें पता

यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक 5 वर्ष की आयु तक के शिशुओं के लिए और दूसरा बहु-रंगीन नियमित कार्ड के लिए ,जो प्रत्येक नागरिक के पास होता है. UIDAI ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ‘ब्लू आधार कार्ड’, जिसे ‘बाल आधार कार्ड’ भी कहा जाता है. यूआईडीएआई के मुताबिक नवजात बच्चे का आधार कार्ड बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिये बनाए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Post Office ने शुरू की नई सेवा, अब घर बैठे PPF समेत अन्य योजनाओं में करें निवेश

इस तरह बनवाएं नीला आधार कार्ड

नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने बच्चे और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड नामांकन केंद्र पर जाएं. आप पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र भरें.

बच्चे के अभिभावक को अपना आधार कार्ड देना होगा, जो बच्चे के यूआईडी से जुड़ा होगा.

इसके अलावा अभिभावक को बच्चे को ब्लू आधार कार्ड जारी करने के लिए एक मोबाइल नंबर देना होगा.

बच्चे की एक तस्वीर की जरूरत होगी, जिसे नामांकन केंद्र पर ही क्लिक किया जाएगा.

डॉक्यूमेंट के वेरीफिकेशन के बाद बच्चे के माता-पिता को पुष्टि के साथ एक पाठ मैसेज प्राप्त होगा.

वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 60 दिनों के भीतर बच्चे को नीला आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Ration card को Aadhar से लिंक करने की तारीख बढ़ी, तुरंत जानें पूरा प्रॉसेस

नीले रंग वाले आधार कार्ड के बारे में 

नीले रंग के आधार कार्ड को 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है. आप अपने बच्चे के स्कूल आईडी (मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो आईडी) का प्रयोग उसके आधार नामांकन के लिए कर सकते हैं.

नवजात बच्चे के आधार को 5 साल की उम्र तक प्रयोग किया जा सकता है. 5 साल के बाद नीले आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है. अगर आप ये अपडेट नहीं कराते. तो ये इनएक्टिव हो जाता है. 5 साल के बाद फिर जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा तो फिर बॉयोमेट्रिक अपडेट करवाना होता है.

यह भी पढ़ें: कम खर्च पर घर बैठे बनवाएं Passport, जान लें अप्लाई करने का ये शानदार तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved