Home > इन तरीकों से बेरोजगार भी बनवा सकते हैं Credit Card, जानें तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन तरीकों से बेरोजगार भी बनवा सकते हैं Credit Card, जानें तरीका

  • क्रेडिट कार्ड वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का साधन
  • बेरोजगार लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाना आसान नहीं
  • कुछ दस्तावेजों से बेरोजगार भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं

Written by:Vishal
Published: October 10, 2021 10:20:10 New Delhi, Delhi, India

मौजूदा दौर में क्रेडिट कार्ड की आवश्यता लोगों में बढ़ती जा रही है. अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में क्रेडिट कार्ड अब एक मुख्य साधन बन गया है. हालांकि, इसे बनवाने में कई बार परेशानियों का सामना करना होता है. किसी वित्तीय संस्थान या बैंकों में क्रेडिट कार्ड बनवाने जाते हैं तो सबसे पहले हमसे रोजगार का प्रमाण मांगा जाता है. ऐसे में उन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है जिनका खुद का काम है या बेरोजगार है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह काम मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं. क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ ऐसी जरूरी चीजें हैं जिनसे आप क्रेडिट कार्ड आसानी से पा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पेंशन भोगियों के आए अच्छे दिन, बैंक की इस सर्विस से घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

आय का प्रमाण

अगर आप बेरोजगार है लेकिन आपके खाते में पर्याप्त मात्रा में पैसे आते रहते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए योग्य है. जब भी आप क्रेडिट कार्ड की रिक्वेस्ट डाले उसके साथ आय का प्रमाण पत्र अवश्य जमा करें. आप अपनी आय में रॉयल्टी, व्यवसायिक लाभ या गुजारा भत्ता को शामिल कर सकते हैं. कुछ बैंक आपसे आयकर रिटर्न के रिकॉर्ड की मांग भी कर सकते हैं.

छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड

कॉलेज में पढ़ने वाला कोई छात्र यदि बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो वह इस चीज के लिए योग्य है. छात्र के पास एक ट्रस्ट, फंड, निवेश या कुछ वित्तीय संपत्तियां होनी आवश्यक है. कुछ बैंक आपका क्रेडिट कार्ड बना देंगे अगर आपके अकाउंट में पहले से ही पर्याप्त पैसे जमा है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card के जरिए भी कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जाने क्या है तरीका

co-signer की मदद से

co-signer एक गारंटर होता है जिसके पास एक अच्छा क्रेडिट होता है. co-signer जब आपके क्रेडिट कार्ड के लिए स्वीकृति देता है उसका मतलब होता है कि वह भी आप ही की तरह भुगतान का जिम्मेदार है. भुगतान में चूक या देरी से co-signer के क्रेडिट स्कोर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. ज्यादातर देखा गया है कि केवल अभिभावक या माता-पिता को ही बैंकों द्वारा co-signer का दर्जा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः आपके Saving Accounts पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री, जान लें

सुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

अगर आप बेरोजगार है या स्वरोजगार करते हैं तो आप फ़िक्र मत करिए आप आसानी से एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में फंड होना आवश्यक है. अगर राशि आपके क्रेडिट कार्ड के लिए सुरक्षा जमा के रूप में कार्य करती है तो फंड क्रेडिट लाइन के बदले कोलेटरल के रूप में काम करता है. अगर आप शेष राशि का पेमेंट करने में विफल रहे तो ऐसी स्थिति में राशि सुरक्षा जमा से काट ली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः आपके पास है PPF अकाउंट तो एक प्रतिशत ब्याज पर उठा सकते हैं सबसे सस्ता Loan

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved