Home > बिकने वाला है ये सरकारी बैंक, देख लें कहीं आपका अकाउंट इसमें तो नहीं
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

बिकने वाला है ये सरकारी बैंक, देख लें कहीं आपका अकाउंट इसमें तो नहीं

  • केंद्र इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को अच्छी स्थिति पर बेचना चाहती है.
  • केंद्र अपने विनिवेश के टार्गेट को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है. 
  • सरकार बढ़िया वैल्यू के साथ बैंक को बेचने की तैयारी में लगी हुई है.

Written by:Kaushik
Published: April 07, 2022 02:45:21 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार (Central Government) अपने विनिवेश के टार्गेट को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है और मार्केट में ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहती है. सरकार ने विनिवेश के मोर्चे पर निर्णय लेने का संकेत दे दिया है. इस कड़ी में एलआईसी (LIC) के बाद सरकारी बैंक IDBI Bank का दूसरा नाम सामने आ रहा है. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) विनिवेश को लेकर मई तक कई बड़े अपडेट्स सामने आने वाले हैं. इसी कारण शेयर बाजार में लगातार सुधार देखने को मिल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: FD में निवेश करने से पहले जान लें जरूरी टेक्निकल बातें, नुकसान से बचेंगे

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने फरवरी 2021 में बजट पेश करते हुए IDBI बैंक के अलावा दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का किया था. लेकिन कोरोनावायरस के कारण ये मामला अटक गया था.

यह भी पढ़ें: PNB बैंक में आपका भी है अकाउंट तो ब्रांच जाते ही आपको लगेगा झटका

केंद्र सरकार आईडीबीआई बैंक के विनिवेश को लेकर रोड शो कर रही है, जो अप्रैल तक जारी रहेगी. अब सरकार बढ़िया वैल्यू के साथ इस बैंक को बेचने की तैयारी में लगी हुई है. सरकार मई में बोलियां आमंत्रित यानी रुचि पत्र (EoIs) मंगवाने की योजना बन रही है.

क्या है सरकार का प्लान

केंद्र आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी को अच्छी स्थिति पर बेचना चाहती है. सरकार की मंशा है कि इसे कम-से-कम 50 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट कराया जाए. सरकार और LIC के पास कुल मिलाकर IDBI में 94.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पहले ट्रेंच में सरकार इसमें से 26.01 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है.

यह भी पढ़ें: केंद्र की इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, जानें डिटेल्स

वित्त वर्ष 2022-23 में पूरी होगी प्रक्रिया

इस प्रक्रिया को चालू वित्त वर्ष 2022-23 में पूरी की जा सकती है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा है कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश के लिए रोड शो अभी खत्म नहीं हुआ है.

आईडीबीआई बैंक की सरकार और एलआईसी के पास 94 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है. इसमें LIC के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी और सरकार की बैंक में 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रबंधन नियंत्रण के साथ-साथ बैंक में लगभग 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Post Office ने शुरू की नई सेवा, अब घर बैठे PPF समेत अन्य योजनाओं में करें निवेश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved