देश में एक ओर महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है. वहीं, लोग अपनी गाढ़ी कमाई को बैंक में रखकर उस पर सुरक्षित आमदनी की आशा करते हैं. लेकिन यहां भी लोगों को एक के बाद एक झटका दिया जा रहा है. आम लोगों को अब बैंक में पैसे रखने से भी ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. क्योंकि सेविंग अकाउंट पर ब्याज इतना कम है कि, इससे कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. इस बीच पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने सेविंग अकाउंट के ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. नए वित्त वर्ष (2022-23) शुरू होते ही पीएनबी ने ग्राहकों को सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः Petrol-Diesel के दाम बढ़ने से आपका क्या-क्या बिगड़ रहा आपको पता भी नहीं!

दरअसल पीएनबी ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है. नए नोटिफिकेशन के मुताबकि, बताया गया है कि, बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को कम करने का निर्देश दिया है. इससे करोड़ों ग्राहकों पर असर पड़ने वाला है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 10 लाख रुपये से कम के खाताधारकों को अब 2.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहींस 10 लाख रुपये से लेकर के 500 करोड़ रुपये तक वाले खाताधारकों को 2.75 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. आपको बता दें बैंक की ओर से जारी की गई नई दरें 4 अप्रैल से लागू हो गई हैं. बैंक ने बताया कि यह बदलाव घरेलू ग्राहकों के साथ-साथ एनआरआई ग्राहकों पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, DA में फिर हुई बढ़ोतरी

इससे पहले पीएनबी ने वित्त वर्ष 2021-22 में फरवरी 2022 में भी ब्याज दरों में कटौती की थी. बैंक ने 10 लाख रुपये कम अमाउंट वाले खातों पर ब्याज की राशि की घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया था. वहीं, 10 लाख से 500 करोड़ रुपये वाले सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया.

यह भी पढ़ेंः पिछले 15 दिन में 9.20 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें ताजा रेट

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 4 अप्रैल 2022 यानी आज से बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली अनिवार्य हो गई है. अगर कोई भी ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर डिजिटल चैनल के जरिए10 लाख रुपये या फिर उससे ऊपर के चेक जारी करता है तो उनके लिए PPS कंफर्मेशन जरूरी होगा.

यह भी पढ़ेंः अब Disney+ Hotstar मिलेगा बिल्कुल मुफ्त, जानें जियो, एयरटेल और VI का नया प्लान