Home > जरबेरा फूल की खेती से होगा बंफर मुनाफा, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जरबेरा फूल की खेती से होगा बंफर मुनाफा, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

जरबेरा की फूल की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. जरबेरा का फूल एक बारहमासी पौधा है. इस फूल की खेती करने के लिए सिर्फ रखें ये सावधानियां

Written by:Kaushik
Published: July 18, 2022 04:55:15 New Delhi, Delhi, India

Gerbera Flower Farming: भारत के किसान (Farmer) परंपरागत खेती से इतर वह अब नई फसलों की खेती करने लगे हैं. बरसात के मौसम, वसंत ऋतु और शरद ऋतु में बोये जाने वाले जरबेरा की फूल की खेती (Gerbera Flower Farming) से किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. जरबेरा फूल को अफ्रीका मूल का फूल माना जाता है. इसे अफ्रीकी डेजी के रूप में भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: किसान तुरंत शुरू करें औषधीय गुण वाले सहजन की खेती, कमाएंगे लाखों!

कई रंग के होते हैं इसके फूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जरबेरा का फूल (Flower) एक बारहमासी पौधा (Plants) है. इसके फूल नारंगी, पीले, पीले, सफेद और लाल समेत कई अन्य रंगों के होते हैं. ये इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं. इसके साथ ही डंडे हरे रंग के और अधिक लंबे होते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में शुरू करें ये खास Business, एक महीने में कमा लेंगे लाखों!

यहा होता है इन फूलों का प्रयोग

शादी समारोह में सजावट के लिए जरबेरा के फूलों का प्रयोग किया जाता है. इसके बीज दो हफ्ते में अंकुरित हो जाते हैं. इसका रोपण कटिंग विधि से भी किया जा सकता है. जरबेरा के पौधें लगाने से पहले खेतों की जुताई 2 से 3 बार कर लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें इस खास पेड़ की खेती, कम निवेश में होगी बंपर कमाई!

रखें ये सावधानियां

जरबेरा के फूलों की खेती करने के लिए हल्की बलुई दोमट मिट्टी सबसे अधिक उपयुक्त है. खेती के दौरान खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था सही होनी चाहिए. पानी लगने के कारण जरबेरा के पौधे सड़ जाते हैं और कई प्रकार के रोग लग जाते हैं. आप विशेष ध्यान रखें कि जिस भी जगह इस फूल की खेती की जा रही हो. वहां धूप सही तरीके से पहुँचती हो. अगर इसके पौधें को धूप नहीं मिलेगी. तो प्लांट की ग्रोथ पर इफेक्ट होता है और पौधे में फूल आना कम हो जाता है. तो ऐसे किसान को अधिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: गन्ने के साथ किसान करें इन 5 चीजों की खेती, कम समय में मिलेगा अधिक मुनाफा

बंपर है मुनाफा

जरबेरा की खेती में जुताई से लेकर कटाई तक प्रति हेक्टेयर लगभग 2-3 लाख रुपये का खर्चा आता है. मार्किट में जरबेरा के फूलों की कीमतें अच्छी है. ऐसे में किसान इसके फूलों को बेचकर आराम से लगभग 7 से 8 लाख रुपये का मुनाफा आराम से कमा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved